कैथल में बढ़ रहे आपराधिक मामले

By: Jan 3rd, 2017 12:02 am

कैथल — नववर्ष में नए संकल्प संग पहली जनवरी को अपराधियों पर नकेल कसते हुए कैथल पुलिस ने दो नशा तस्करों, छेड़छाड़ का आरोपी व दो जुआरियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया।  पुलिस पीआरओ ने बताया कि सीआइए-एक पुलिस के एएसआई शिवकुमार ने नजदीक ड्रेन पुल करनाल रोड से गिरफ्तार किए आरोपी रोहनीत उर्फ रिंकू व मोहन उर्फ मोनी ने एक जनवरी को अदालत के आदेशानुसार 13 जनवरी तक न्यायिक हिरासत में भेज दिए। प्रवक्ता ने बताया सीआइए-एक पुलिस के एएसआई सत्यवान ने शाम के समय करनाल रोड ड्रेन पुल से काबु किए गए दोनों आरोपियों के कब्जे से 7.5 ग्राम स्मैक बरामद की गई थी। पुछताछ दौरान आरोपियों ने कबूला कि वे 20 ग्राम स्मैक 29 दिसंबर को प्रदीप वासी जामनी जिला जींद से खरीद कर लाए थे, जिसमें से शेष स्मैक वे बिट बनाकर बेच चुके थे। आरोपी प्रदीप की तलाश की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App