कैप्टन कूल ने दबाव में छोड़ी कप्तानी!

By: Jan 10th, 2017 12:05 am

बीसीए सचिव आदित्य वर्मा का सनसनीखेज दावा

sportssportsरांची – महेंद्र सिंह धोनी ने भारतीय वनडे और टी-20 टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला अचानक नहीं किया था, बल्कि उन पर ऐसा करने के लिए दबाव बनाया गया था। यह सनसनीखेज आरोप बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव आदित्य वर्मा ने लगाया है। आदित्य वर्मा ने कहा कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी के दबाव में धोनी से भविष्य की क्रिकेट योजनाओं के बारे में पूछा, जिससे उन्हें बहुत दुख हुआ। वर्मा ने आरोप लगाया कि चौधरी ने चार जनवरी को बीसीसीआई के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद को फोन करके धोनी से उनकी भविष्य योजनाओं के बारे में पूछने को कहा। धोनी रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल मुकाबले के लिए अपनी टीम झारखंड के साथ थे। इस मुकाबले में उनकी टीम को गुजरात के मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा। धोनी को रणजी ट्रोफी में झारखंड का मेंटॉर बनाया गया था। वर्मा ने एक अखबार को बताया कि चौधरी इस बात को लेकर नाखुश थे कि धोनी की मेंटॉरशिप में झारखंड मजबूत स्थिति में होने के बावजूद सेमीफाइनल में गुजरात से हार गया। इसके बाद चौधरी ने मुख्य चयनकर्ता को फोन करके धोनी से उनकी भविष्य की योजनाओं के बारे में पूछने को कहा। धोनी को पूरे घटनाक्रम से काफी धक्का लगा और इसके फौरन बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया। वर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि धोनी और चौधरी जो दो जनवरी तक झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे के बीच मतभेद चल रहे थे। इनकी शुरुआत तब हुई धोनी ने जेएससीए के अनुरोध के बावजूद सेमीफाइनल मुकाबले में खेलने से इनकार कर दिया था। धोनी ने चार जनवरी को ई-मेल के जरिए बीसीसीआई को भारत की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी छोड़ने की जानकारी दे कर क्रिकेट जगत को हैरान कर दिया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App