कैशलैस अर्थव्यवस्था पर जगाए लोग

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

नेरवा – नाबार्ड के बैनर तले हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी बैंक की झिकनीपुल शाखा द्वारा ग्राम पंचायत बमटा के झिकनीपुल में शाखा प्रबंधक श्याम सिंह लोधटा के निर्देशन में डिजिटल वित्तीय साक्षरता एवं कैशलैस अर्थव्यवस्था पर एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में ग्राम पंचायत बमटा, मशडाह, देवत व पौडि़या पंचायतों के 200 लोगों ने भाग लिया। शाखा प्रबंधक श्याम सिंह लोधटा ने उपस्थित लोगों को डिजिटल व कैशलैस भुगतान के विभिन्न तरीकों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कार्ड यूएसएसडी ऐप्स, यूपीआई, वालेट खाते से कार्ड जारी करना, कार्ड को चालू करना, बिक्री स्थल पर प्रीपेड कार्ड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना, एटीएम पर कार्ड का इस्तेमाल, ऑनलाइन शॉपिंग, यूएसएसडी आधारित मोबाइल बैंकिंग, अन्य खाते में पैसों का स्थानांतरण, आधार से जुड़ी भुगतान प्रणाली व ईपीएस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। शाखा प्रबंधक श्याम सिंह ने शिविर में उपस्थित लोगों को ज्यादा से ज्यादा बैंक से जुड़ने व कैशलैस प्रणाली अपनाने का आह्वान किया। इस अवसर पर बैंक के कनिष्ठ लिपिक विनोद कुमार, व्यापार मंडल के प्रधान ओम प्रकाश सूद, ग्राम पंचायत मसहडोह के उपप्रधान नेत्र सिंह मेहता, बमटा के उपप्रधान हरदयाल सिंह पांटा, वरिष्ठ नागरिक भादर सिंह पांटा, शबिरोदीन सदीक व मोहम्मद अकबर आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App