कैशलैस लेन-देन को बढ़ाने में करें सहयोग

By: Jan 10th, 2017 12:02 am

पंचकूला – जिला को कैशलैस लेन-देन की दृष्टि से प्रदेश का अग्रणी जिला बनाने में अपना हर संभव सहयोग दें। यह अपील अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा ने जिलावासियों से की। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई मेरा मोबाइल, मेरा बैंक योजना के तहत कैशलैस मोड को अपनाने के लिए कोड्स, पीओएस, ई-वालेट, यूपीआई, यूएसएसडी व आधार एनेबल्ड पेमेंट सिस्टम के तरीकों को अपनाने के लिए प्रेरित करें। इसके लिए वे आंगनबाड़ी, सरपंचों, नंबरदारों, लेबर के बीच जाकर उन्हें जागरूक करें, ताकि जिलावासी कैशलैस लेन-देन कर जिला को अग्रणी जिला बनाने में सहयोग कर सकें। कार्ड पीओएस से ज्यादातर जगहों पर डेबिट या क्रेडिट कार्ड के जरिए पेमेंट कर सकते हैं। कार्ड स्वाइप करें, पासवर्ड डालें और रसीद प्राप्त करें। कार्ड से ऑनलाइन भुगतान भी कर सकते हैं। ई-वालेट का मतलब है ई-बटुआ जिससे पैसे का लेन-देन मुमकिन है। एसबीआई बड़ी जैसे वालेट डाउनलोड करें, मोबाइल नंबर डाल कर रजिस्टरेशन करें। अपने डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग से इसे जोडि़ए और बन गया आपका फोन आपका बटुआ। यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस के तहत हर बैंक का अपना मोबाइल ऐप है, जिसके जरिए स्मार्ट फोन से पैसे का लेन-देन मुमकिन है। अपना मोबाइल नंबर बैंक में या एटीएम में रजिस्टर करें, मोबाइल में यूपीआई ऐप डाउनलोड करें, उसमें अपना यूनीक आईडी बनाएं तथा यूपीआई पिन सेट करें। यूएसएसडी के तहत साधारण फीचर फोन से भी पैसे का लेन-देन मुमकिन है। अपना मोबाइल नंबर बैंक खाते से जोडें, फोन में’99हैश डायल करें, बैंक के पहले तीन अक्षर या फिर आइएफएससी के चार अक्षर डालें, इसके बाद फंड ट्रांसफर का विकल्प चुनें, जिसे भुगतान करना है उसका मोबाइल नंबर और एमएमआईडी डालें, रकम और अपना एमपिन डालें, स्पेस छोड़ कर खाता नंबर के आखरी चार अंक डालें, बस हो गया आपका पैसा ट्रांसफर।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App