कोटला बेहड़ के स्वयंसेवियों ने संवारा तहसील परिसर

By: Jan 7th, 2017 12:05 am

जसवां कोटला —  राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बेहड़ में सात दिवसीय विशेष एनएसएस शिविर का कार्यक्रम अधिकारी कुमारी आशा के नेतृत्व में समापन स्कूल के प्रांगण में धूमधाम से हो गया। इस में स्कूल के प्रधानाचार्य भाग सिंह ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी कुमारी आशा ने इन सात दिनों में स्वयंसेवियों द्वारा किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस शिविर में 60 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। परियोजना कार्यक्रम के तहत विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, चारदीवारी के आसपास उगी हुई झाडि़यों की सफाई, पेड़ पौधों की छंटाई, क्यारियों की साज सज्जा, शिव मंदिर, गीता भवन, सीएचसी जसवां कोटला, पानी की टंकी जाखूणी, अंबेडकर भवन भोली, बेहड़ के रास्ते की सफाई व तहसील परिसर डुरगाई की साफ सफाई कराई। इस मौके पर बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया, जिस में मेरा देश रंगीला युग जिओ धारा दिए गुजरो गाकर सब को मंत्रमुग्ध किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य भाग सिंह ने बच्चों को इनाम देकर सम्मानित किया व कैंपस को अनुशासन में रहकर सफल करने को भी  धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App