कोठीगैहरी स्कूल के होनहारों को सम्मान

By: Jan 21st, 2017 12:05 am

नेरचौक – आबकारी एवं कराधान मंत्री प्रकाश चौधरी ने शुक्रवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठीगैहरी में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की अध्यक्षता की। इस अवसर पर स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कार प्रदान किए। श्री चौधरी ने कहा कि वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह छात्रों की वर्ष भर की मेहनत पर पुरस्कार प्राप्त करने का मंच है। उन्होंने विद्यार्थियों से नशे जैसी बुराइयों से भी दूर रहने का आह्वान किया। बल्ह विधानसभा क्षेत्र में विकास की चर्चा करते हुए प्रकाश चौधरी ने कहा कि समूचे क्षेत्र में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पांच करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से रिवालसर में कालेज का निर्माण किया जा रहा है। एक करोड़ 30 लाख रुपए की लागत से चढ़ी-बडाणू सड़क, एक करोड़ 15 लाख रुपए की लागत से मझयाली-पनयाली-समलौण-साफडू सड़क, एक करोड़ 27 लाख रुपए की लागत से कलखर-सिध्याणी सड़क, दो करोड़ 10 लाख रुपए की लागत से चढ़ी-देहली-गलू-गुडाहण सड़कों के कार्य प्रगति पर हैं। इसके अतिरिक्त 36 लाख रुपए की लागत से नैणादेवी विश्राम गृह तथा एक करोड़ 65 लाख रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेदा के भवन, 72 लाख रुपए की लागत से रिवालसर में पुलिस आवास, छह लाख रुपए की लागत से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रिवालसर का मरम्मत का कार्य भी प्रगति पर है। उन्होंने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए अपनी ऐच्छिक निधि से दस हजार रुपए दिए। उन्होंने नागा रिहड़ा सड़क के लिए 50 हजार, बटाहण में सरायं निर्माण के लिए एक लाख, लखदाता सराय कोठीगैहरी के लिए 50 हजार, पैहड़ से तलैहड तक सड़क निर्माण के लिए 30 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर प्रधानाचार्य सिकंदर जस्वाल ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App