कोतवाली से जुड़े धर्मशाला का बस अड्डा

By: Jan 11th, 2017 12:05 am

धर्मशाला – खेल नगरी के नाम से पहचाने जाने वाले धर्मशाला के कोतवाली बाजार और धर्मशाला बस स्टैंड को विकसित करने को आवाज बुलंद होने लगी है। शहर का बुद्धिजीवी वर्ग इसे रिज की तर्ज पर संवारने की बात कह रहा है। रिज की तर्ज पर इस क्षेत्र के विकसित होने से यहां पहुंचने वाले पर्यटकों सहित स्थानीय लोगों को भी शहर में एक बेहतर पर्यटक केंद्र मिलेगा। साथ ही कारोबारियों को भी इस स्थल के विकसित होने से लाभ मिलेगा। धर्मशाला शहर को मुख्य क्षेत्र कोतवाली बाजार तथा बस स्टैंड धर्मशाला को जोड़ कर क्षेत्र को विकसित करने के लिए बुद्धिजीवी वर्ग अपने सुझाव दे रहा है। बाजार और बस स्टैंड के जुड़ने से पर्यटकों को भी धौलाधार की चोटियों सहित जिला कांगड़ा के सौंदर्य को निहारने का मौका मिलेगा। साथ ही इस प्वाइंट पर पर्यटकों की आमद बढ़ने से विभिन्न कारोबार से जुड़े व्यापारियों को भी लाभ मिलेगा। स्थानीय निवासियों सुशील राणा, प्रदीप धीमान, अतुल, आकाश, सुमित सहित अन्य का कहना है कि शहर में रिज की तर्ज पर ऐसा कोई भी प्वाइंट नहीं है, जहां पर पर्यटक चहल कदमी कर सकते हैं। इतना ही नहीं, शहर का यह एक ऐसा क्षेत्र है, जहां धौलाधार की पहाडि़यों का मनमोहक नजारे के साथ पौंग व सनसेट व्यू सभी को अपनी ओर आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि सरकार को भी इस क्षेत्र के महत्त्व को देखते हुए इस ओर गंभीरता से कदम उठाने चाहिएं। पर्यटन की दृष्टि से इस क्षेत्र के सौंदर्यीकरण को लेकर कार्य किया जाना चाहिए। उल्लेखनीय है कि बस स्टैंड धर्मशाला को कोतवाली बाजार से जोड़कर रिज की तर्ज पर विकसित करने को लेकर पूर्व में योजनाएं बनाकर इसे विकसित करने की बातंे कही जाती रही हैं। बस स्टैंड के भीतर एक ही छत के नीचे टैक्सी स्टैंड व शॉपिंग कांप्लेक्स को भी लाने को लेकर योजना बनाई गई, लेकिन आज तक यह योजनाएं केवल अधर में हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App