कोर्ट की सख्त कार्रवाई

By: Jan 5th, 2017 12:01 am

( डा. राजन मल्होत्रा, पालमपुर )
सांसद अनुराग ठाकुर को उस समय गहरा आघात लगा, जब माननीय उच्चतम न्यायालय ने अनुराग को बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से बर्खास्त कर दिया। गौरतलब है कि आईपीएल में मैच फिक्सिंग और स्पॉट फिक्सिंग का मामला उजागर होने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने बीसीसीआई में पसरी सफाई का बीड़ा उठाया था। उसके बाद जस्टिस लोढा की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया, जिसने कुछ अहम सुझाव दिए थे। बीसीसीआई ने इनमें से कुछ सुझावों को मान लिया, लेकिन कुछ सुझावों को न मानने के लिए अडि़यल रुख अपना लिया। इसी की कीमत अनुराग ठाकुर और बीसीसीआई सचिव अजय शिर्के को अपना पद गंवाकर चुकानी पड़ी है। अगर शेष सुझावों को भी अनुराग क्रियान्वित कर देते, तो शायद न्यायालय को इतना सख्त रुख न अपनाना पड़ता। हालांकि इस फैसले का एक लाभ भी आने वाले समय में होगा कि बीसीसीआई को अत्यधिक सियासी हस्तक्षेप से बचाया जा सकेगा। इसके साथ ही अब इस बात का भी ख्याल रखा जाना चाहिए कि दुनिया के सबसे धनी बोर्डों में शुमार बीसीसीआई की कमान सही हाथों में जाए। इसके लिए बेहतर होगा कि बीसीसीआई अध्यक्ष के पद पर किसी अनुभवी पूर्व क्रिकेटर को नियुक्त किया जाए, ताकि बोर्ड और क्रिकेट को प्रगति मार्ग पर और आगे बढ़ाया जा सके।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App