कोहली, अश्विन, जडेजा पुरस्कारों को नामित

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

NEWSNEWSNEWSनई दिल्ली— तीनों प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान बन चुके रन मशीन विराट कोहली, स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को वर्ष 2016 के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी और गेंदबाजी प्रदर्शन के लिए नौवें वार्षिक ईएसपीएन क्रिकइंफो पुरस्कारों में नामित किया गया है। ईएसपीएन क्रिकइंफो ने सोमवार को 12 वर्गों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की। विजेता का चयन इयान चैपल, जैसे दिग्गजों की समिति करेगी। विराट को टेस्ट क्रिकेट में मुंबई में इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में उनके 235 रन, वनडे में मोहाली में न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 154 रन, ट्वंटी 20 में पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप मैच में 49 रन तथा मोहाली में आस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्वकप मैच में नाबाद 82 रन और कप्तानी के लिए नामित किया गया है। ऑफ स्पिनर अश्विन को न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में पहले टेस्ट में 132 रन पर छह विकेट और ट््वंटी 20 में बेंगलूर में बांग्लादेश के खिलाफ 20 रन पर दो विकेट के लिए नामित किया गया है। जडेजा को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट में 48 रन पर सात विकेट के लिए नामित किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App