क्या आप जानते हैं

By: Jan 15th, 2017 12:05 am

* ताशकंद समझौता कब हुआ है?

1966 में

* भांगड़ा, गिद्दा तथा किकली किस राज्य  के लोक नृत्य हैं?

पंजाब

* भारतीय संविधान का पिता किन्हें कहा जाता है?

डा. भीमराव अंबेडकर

* कॉस्मोलॉजी किसे कहते हैं?

ब्रह्मांड की प्रकृति एवं उत्पत्ति से संबोधित विज्ञान को

* क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का कौन सा स्थान आता है?

सातवां

* नीति आयोग कब अस्तित्व में आया?(राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान)

1 जनवरी, 2015

* एपीकल्चर किसे कहते हैं?

मधुमक्खी पालन का अध्ययन

* चर्चित किताब ‘विंग्स ऑफ फायर’ किनकी आत्मकथा है?

पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम की

* सर्वप्रथम ‘भारत रत्न’ सम्मान किन्हें दिया गया?

डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन

* मूंगफली का वैज्ञानिक नाम क्या है?

एरैकिस ट्राइपोजियां

* हेलिकाप्टर का आविष्कार किसने किया?

फ्रांस के एटिन ओहमिशन ने 1924 में

* केंद्रीय रिजर्व बैंक की स्थापना कब की गई थी? आरबीआई

1 अप्रैल,1935

* हाल ही में लांच की गई भीम ऐप का पूरा नाम क्या है?

भारत इंटरफेस फॉर मनी

* 12 जनवरी को कौन सा दिवस मनाया गया है?

राष्ट्रीय युवा दिवस


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App