खनन पर 188 को थमाया चालान

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

ऊना – ऊना में नदी, नालों का सीना छलनी कर रहे खनन माफिया पर गत वर्ष खनन विभाग ने शिकंजा कसा है। खनन विभाग ने माफिया पर कार्रवाई की है। कार्रवाई के तहत गत वर्ष खनन विभाग ने 188 विभिन्न वाहनों के चालान किए हैं, जिसके चलते खनन विभाग ने इन वाहन चालकों से 1113990 रुपए की राशि बतौर जुर्माना भी वसूल की है। हालांकि विभाग की ओर से समय-समय पर खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई की जाती है, लेकिन उसके बावजूद खनन माफिया पर अभी तक पूरी तरह से अंकुश नहीं लग पाया है, लेकिन विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयास साकारात्मक रहे हैं। ऊना में स्वां व गारनी खड्ड के आसपास खनन माफिया सक्रिय रहता है। बिना अनुमति के खनन को अंजाम दिया जा रहा है। खनन विभाग के साथ ही अन्य विभागों को भी खनन माफिया पर शिकंजा कसने की शक्तियां दी गई हैं, लेकिन अधिकतर खनन के लिए खनन विभाग को ही जिम्मेदार ठहराया जाता है, जबकि अन्य विभाग शक्तियां होने के बावजूद खनन विभाग के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। कुछ एक विभाग महज औपचारिकता निभाते हैं, लेकिन खनन विभाग ने गत वर्ष खनन माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है।

जिला खनन अधिकारी का तबादला

गत वर्ष ऊना में खनन माफिया पर शिकंजा कसने वाले जिला खनन अधिकारी का भी दूसरी जगह पर स्थानांतरण कर दिया गया है। उन्होंने भी खनन माफिया पर शिकंजा कसने के लिए अहम भूमिका निभाई थी, लेकिन बाद में उनका तबादला कर दिया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App