खुड्डी में जांची 135 लोगों की सेहत

By: Jan 9th, 2017 12:05 am

जोगिंद्रनगर —  रोटरी क्लब जोगिंद्रनगर द्वारा रविवार को खुड्डी पंचायत में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में क्लब के तीन चिकित्सकों व क्लब सदस्यों ने भाग लिया। क्लब के चिकित्सकों ने कड़ाके की ठंड़ की परवाह किए बगैर सुबह से ही मरीजों के स्वास्थ्य की जांच शुरू कर दी तथा शाम तक शिविर में जांच करवाने वाले मरीजों का आंकड़ा 135 को भी पार कर गया। शिविर में रोटरी के सौजन्य से निःशुल्क दवाइयां वितरित की गईं तथा गंभीर बीमारियों से पीडि़त मरीजों को चिकित्सकों द्वारा आगामी इलाज के लिए मशबिरा भी दिया गया। शिविर में डाक्टर अरुणा सिंगला सहित डाक्टर एसके शर्मा तथा अनिल चौहान ने मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। इस अवसर पर नागरिक अस्पताल के चीफ फार्मासिस्ट रामलाल वालिया ने भी सेवाएं दीं तथा केमिस्ट अवनि भूषण ने दवाइयां वितरित कीं। पंचायत के पूर्व प्रधान मोहन सिंह, कैप्टन राजमल व प्रताप चंद सहित वर्तमान प्रधान की शिविर आयोजन में महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। चार्टर अध्यक्ष रणजीत कटोच ने लोगों को रोटरी बारे में विस्तार से बताया तथा उनसे मानव सेवा से जुड़े इस क्लब को सहयोग देने की भी अपील की। अध्यक्ष जीआर कपूर तथा सचिव डाक्टर चंद्रभूषण शर्मा ने इस अवसर पर क्लब के पूर्व अध्यक्ष रणजीत कटोच व अन्य सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा कहा कि रोटरी मानव सेवा में सभी बाधाओं को पार कर सदैव प्रयत्नशील रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App