खैर कटान प्रकरण में दर्ज हुआ मामला

By: Jan 24th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब के भंगानी वन रेंज के अंतर्गत दो बीटों में मिले 13 हरे खैर के पेड़ों के ठूंठ मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी आरा मशीन मालिक पर संबंधित धारा के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि आरोपी अभी गिरफ्तार नहीं हो पाया है। गौर हो कि शनिवार को सीआईडी की टीम की सूचना के बाद वन विभाग ने पांवटा थाना क्षेत्र के तहत भंगानी रेंज में अवैध तरीके से चल रही आरा मशीन को सीज किया और इसी आरा मशीन पर अंबोया व डांडा जंगलों से काटे गए खैर के मोच्छे भी बरामद किए। उसके बाद वन विभाग की शिकायत में बाद यह मामला दर्ज हुआ है। हालांकि इस मामले में वन विभाग के स्थानीय कर्मियों की भी कथित संदिग्ध भूमिका सामने आने की बात भी कही जा रही है। वरना इतने पेड़ कटते हैं और विभाग के स्थानीय अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं करते हैं। हालांकि इस मामले में स्थानीय वन अधिकारियों की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठे हुए हैं। जब 31 दिसंबर को आरा मशीन का परमिट खत्म हो गया था तो वन विभाग ने इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की। जब नाहन से वन विभाग के अधिकारी आए, तब जाकर इन पर कार्रवाई की गई। इसके अलावा जंगलों में 13 खैर के ठूंठों को जब वन विभाग को पता चल गया तो उस समय वन माफिया के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हुई। पांवटा वन मंडल के तहत भंगानी रेंज में पिछले काफी समय से जंगलों में अवैध कटान चल रहा है। अंबोया व डांडा के लोगों ने काफी समय पहले इसकी शिकायत वन विभाग को की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसके बाद इसकी शिकायत सीआईडी को की गई। इसके बाद बीते शनिवार को मौके पर जाकर लकड़ी बरामद की गई और आरा मशीन सीज की गई। उधर, इस बारे में पांवटा थाना के प्रभारी अशोक चौहान ने कहा कि पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App