गंगासागर मेले में भगदड़, छह लोगों की जान गई

By: Jan 16th, 2017 12:02 am

कोलकाता — पश्चिम बंगाल के गंगासागर मेले से लौटने के दौरान कोचुबेरिया घाट में मची भगदड़ में छह श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं। मकर संक्रांति के अवसर पर पूरे देश से गंगासागर मेले में श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए पहुंचते हैं। मौके पर एनडीआरएफ और पुलिस की टीमों ने पहुंचकर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। जो श्रद्धालु घायल हुए हैं, उन्हें नजदीक के अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। मकर संक्रांति पर शनिवार को गंगासागर में देशभर से 16 लाख श्रद्धालुओं ने स्नान किया था। गंगासागर को कुंभ मेले के बाद देश का दूसरा सबसे बड़ा मेला माना जाता है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, हादसा उस दौरान हुआ, जब श्रद्धालु कोचुबेरिया घाट से एक नौका पर सवार होने का प्रयास कर रहे थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App