गणतंत्र दिवस की तैयारियों पर मंथन

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

धर्मपुर— गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर एसडीएम धर्मपुर किशोरी लाल की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान  क्षेत्र के समस्त अधिकारियों, ग्राम पंचायत धर्मपुर के प्रधान ठाकर दास, व्यापार मंडल धर्मपुर के प्रधान राजकुमार सोनी, समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्यों दीक्षा भारद्वाज, रणजीत सिंह, भूप सिंह, केपी भारद्वाज, एसएचओ धर्मपुर जय लाल सहित युवा विकास मंच धर्मपुर के पदाधिकारियों दलीप सिंह, जोगिंद्र धलारिया, शंकर सिंह, इत्यादि ने भाग लिया। बैठक में एसडीएम की अध्यक्षता में 26 जनवरी को सफल बनाने के लिए रणनीति तैयार की गई और सफल आयोजन के लिए विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गईं। एसडीएम धर्मपुर ने पाठशालाओं के प्रधानाचार्यों को कहा कि एक बराबर गीत न गाया जाए तथा अलग-अलग तरह से देशभक्ति के गीत गाए जाएं। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी कालेज खेल मैदान धर्मपुर में मनाया जाएगा, जिसमें पुलिस टुकड़ी के साथ-साथ एनएसएस व एनसीसी के कैडेट भी सलामी देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App