गणतंत्र दिवस समारोह प्रबंध पर की चर्चा

By: Jan 18th, 2017 12:02 am

पंचकूला में राष्ट्रीय पर्व के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल करेंगे ध्वजारोहण

पंचकूला – हरियाणा के राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी 25 जनवरी को प्रातः 11 बजे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर सेक्टर-14 स्थित राजकीय महिला महाविद्यालय के सभागार में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह के मुख्यातिथि होंगे। यह जानकारी उपायुक्त गौरी पराशर जोशी ने मंगलवार को जिला सचिवालय में स्थित सभागार में संबंधित अधिकारियों की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने राज्य स्तरीय राष्ट्रीय मतदाता दिवस को सुचारू रूप से संपन्न करवाने की दिशा में संबंधित अधिकारियों से महत्त्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से बातचीत की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिस भी अधिकारी की इस कार्यक्रम के संबंध में जो जिम्मेदारी दी गई है, उसे निष्ठा, लगन के साथ निर्वहन करें। पंचकूला में गणतंत्र दिवस सेक्टर पांच स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा।  इस राष्ट्रीय पर्व के मौके पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ध्वजारोहण करेंगे व परेड की सलामी लेंगे। उन्होंने गणतंत्र दिवस पर निकाली जाने वाली झांकियों के बारे में भी विस्तार से संबंधित अधिकारियों से चर्चा की। इस मौके पर बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त हेमा शर्मा, उपमंडल अधिकारी नागरिक कालका आशुतोष राजन, एसीपी दलीप कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी एचएस सैणी, मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के सचिव सत् यानारण वर्मा सहित अन्य विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App