गश्त में तेजी लाएं पुलिस अधिकारी

By: Jan 5th, 2017 12:05 am

मंडी —  जिला पुलिस अधीक्षक मंडी ने सभी थानों और चौकी प्रभारियों को अपने अधिकार क्षेत्र में गश्त में तेजी लाने के आदेश दिए हैं। बुधवार को आयोजित मासिक अपराध समीक्षा बैठक में एसपी प्रेम कुमार ठाकुर ने कहा कि सभी प्रबंधक और चौकी प्रभारी संदिग्ध व्यक्तियों, हिस्ट्री शीट्रों, बैड करेक्टर व सजायाता अपराधियों पर कड़ी नजर रखें। अपने-अपने क्षेत्राधिकार में गश्त में तेजी लाने तथा सभी संवेदनशील स्थलों पर नियमित नाके लगाकर सभी किस्म के वाहनों की गहनता से जांच पड़ताल व पूछताछ करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात सभी कर्मचारी आम जनता के साथ भद्रता व सौहार्दपूर्ण तरीके से बातचीत करें तथा हर प्रकार की परिस्थितियों में हमेशा संयम बनाए रखें। उन्होंने कहा कि मादक पदार्थ विक्रेताओं व मादक पदार्थ उपलब्ध करने वालों के खिलाफ  व उनको पकड़ने में तेजी लाई जाए। ऐसे मामलों में पुलिस अधीकारी बड़े विक्रेताओं और मादक पदार्थ लाने व आने के मुख्य स्रोतों को तलाश करें और उनके खिलाफ कार्रवाई करें, ताकि युवा पीढ़ी, स्कूल व कालेज के बच्चों को नशीले व मादक पदार्थों के कुप्रभावों से बचाया जा सकें। उन्होंने सभी थाना प्रबंधक अधिकारी व पुलिस चौकी प्रभारियों को यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों, राजमार्गों व राष्ट्रीय राजमार्गों पर खुली जगह सड़क के किनारे पर व ढाबों इत्यादि में शराब व अन्य नशीले पदार्थों का सेवन न करें व न कोई हुड़दंगबाजी करें, जिससे आम जनता व पयर्टकों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App