गुरुकुंड-टाली मार्ग पहली बार होगा पक्का

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

नालागढ़ – नालागढ़ उपमंडल के तहत गुरुकुंड से बैहल दा क्यार होकर टाली तक पहुंचने वाले 12 किलोमीटर मार्ग की दशा अब सुधरेगी। लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग की मैटलिंग व टायरिंग के टेंडर अवार्ड कर दिए हैं। विभाग इस पर तीन करोड़ 85 लाख रुपए की धनराशि खर्च कर रहा है, जिससे यह मार्ग पूरी तरह से पक्का व चकाचक नजर आएगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब छह वर्ष पूर्व यह 12.2 किलोमीटर मार्ग निकाला गया है, लेकिन बरसात में मार्ग के कच्चा होने से इसमें वाहन फंस जाते थे, लेकिन अब इससे निजात मिलेगी। इस मार्ग की टायरिंग व मैटलिंग होने से नौ गांवों के हजारों ग्रामीण लाभान्वित होंगे, वहीं, इस मार्ग पर डे्रनेज की विभाग द्वारा माकूल व्यवस्था की जाएगी। जानकारी के अनुसार नालागढ़-रामशहर मार्ग से गुरुकुंड से टाली के लिए बैहल दा क्यार होते हुए लिंक रोड निकलता है, जो जब से बना है, तब से ही कच्चा है। विभाग के मुताबिक इस मार्ग के पक्का होने से गुरकुंड, बैहल दा क्यार, जमराड़ी, सेरड़ी, चिकनी, जाबल टपरियां, घरमंडल खुर्द, खली, क्यारडू़, टाली के हजारों ग्रामीण लाभान्वित होंगे। बता दें कि इस मार्ग पर परिवहन निगम की बस सेवा भी चलती है, वहीं प्राइवेट सहित अन्य वाहन भी इस मार्ग से होकर जाते हैं। लोक निर्माण विभाग नालागढ़ डिवीजन के एक्सईएन एसके अत्री ने कहा कि पीएमजीएसवाई के तहत करीब छह साल पूर्व बने इस कच्चे मार्ग की टायरिंग व मैटलिंग की जा रही है, जिसके विभाग ने तीन करोड़ 85 लाख रुपए के टेंडर अवार्ड कर दिए है, इस मार्ग का कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App