गुरु जी का प्रकाशन सुन संगत निहाल

By: Jan 6th, 2017 12:02 am

नारायणगढ़  —  नारायणगढ़ के गुरुद्वारा श्री सिंह सभा में गुरु गोबिंद सिंह जी के 350वें प्रकाशोत्सव के अवसर पर धार्मिक समागम करवाए गए। अखंड पाठ साहिब जी के भोग के उपरांत गुरुद्वारा साहिब के रागी रघुवीर सिंह, सोहन सिंह,सरवन सिंह व अमनदीप कौर पटना साहिब,रमनदीप कौर,जसप्रीत कौर,संदीप सिंह आदि ने सगंत को कथा कीर्तन व गुरु इतिहास सुनाकर निहाल किया। रागी जत्थों ने संगत को दशवें पातशाह के प्रकाशोत्सव की बधाईयां दीं व श्री गुरु गोबिंद सिंह द्वारा दिखाये रास्ते पर चलते हुए अमृत की दात प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर रागी जत्थों ने वाह-वाह गोबिंद सिंह आपे गुर चेला,खालसा मेरो रूप है खास खालसे मैं हूं करूं निवास,इन्ही की किरपा से सजे हम हैं नहीं मोसो गरीब करोड़ परे,देह शिवा बर मोहि ऐहि  शुभ करमन ते कबहूं न टरूं,सब सिखन को हुकम है गुरु मानियों ग्रंथ आदि गुरबाणी के शबदों से निहाल किया। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ से विभिन्न कार्यों में सेवाएं निभाने वाले फरिंद्र पाल गुलियानी व अन्य को सिरोपे देकर सम्मानित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App