गेंद-बल्ले के बीच कड़ा संघर्ष

By: Jan 17th, 2017 12:06 am

न्यूजीलैंड ने सात विकेट से जीता मैच, बांग्लादेश दूसरी पारी में 160 रन पर ढेर

NEWSवेलिंगटन— एक समय बांग्लादेशी बल्लेबाजों के अविश्वसनीय प्रदर्शन के कारण मैच में लगभग पिछड़ गई न्यूजीलैंड की टीम ने केन विलियम्सन (नाबाद 104) की कप्तानी पारी की बदौलत पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन सोमवार को सात विकेट से जीत अपने नाम कर ली। न्यूजीलैंड ने दिन के आखिरी दिन गेंद और फिर बल्ले से कड़ा संघर्ष दिखाया और बांग्लादेश को उसकी दूसरी पारी में 57.5 ओवर में 160 के कम स्कोर पर ढेर किया और फिर 217 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दूसरी पारी में 39.4 ओवर में तीन विकेट खोकर जीत अपने नाम कर ली। मेजबान टीम ने दिन का खेल समाप्त होने से 17.2 ओवर शेष रहते हुए जीत हासिल कर ली और दो टेस्टों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली। कीवी टीम की इस मुश्किल जीत में कप्तान विलियम्सन ने अहम भूमिका निभाई और 90 गेंदों की पारी में 15 चौके लगाकर नाबाद 104 रन बनाए। उन्होंने दूसरे छोर पर रॉस टेलर (60) के साथ 163 रन की अहम साझेदारी की। टेलर ने 77 गेंदों में छह चौके लगाए। हैनरी निकोल्स जिस समय चार रन बनाकर क्रीज पर थे विलियम्सन ने टीम के लिए विजयी रन बनाया। बांग्लादेश की ओर से मेहदी मिराज ने 66 रन पर दो विकेट और सुभाषीश रॉय ने 32 रन पर एक विकेट लिया। दोनों टीमों के बीच पांच दिनों तक चले रोमांचक मुकाबले में हालांकि बांग्लादेशी कप्तान मुशफिक्कुर रहीम के सिर पर लगी चोट ने जरूर कुछ निराशा पैदा कर दी। टिम साउदी के एक बाउंसर से मैच के चौथे दिन रहीम को सिर पर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें एंबुलेंस से अस्पताल ले जाना पड़ा था। मुशफिक्कुर बांग्लादेश की दूसरी पारी में 13 रन पर रिटायर्ड नॉटआउट रहे। फिलहाल उनकी हालत स्थिर है। कप्तान रहीम ने बांग्लादेश की पहली पारी में 159 रन की शतकीय पारी खेली थी, लेकिन दूसरी पारी में मेहमान टीम 96 रन पर ही अपने पांच विकेट गंवा बैठी। रहीम अपनी टीम को बचाने के प्रयास में लगे थे, लेकिन वह एक बाउंसर से चोट खा बैठे। वेलिंगटन अस्पताल में प्रारंभिक जांच के बाद बांग्लादेशी क्रिकेटर वापस लौटे, लेकिन उन्होंने एहतियातन आगे मैच में नहीं खेला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App