गैलरी से खाने को आवाजें

By: Jan 7th, 2017 12:07 am

newsकुल्लू —  साहब कब तक हमें आवाज लगाकर खाना मिलेगा और खाना मांगने के लिए कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। आपके  मैस के कर्मचारी तो आवाज लगाकार खाना मांगने के लिए गैलरी में बुलाते हैं। साहब आपने तो हर मरीज के बिस्तर के पास पहुंचाकर खाना देने का दावा किया था कि मरीजों को कठिनाइयों का सामना नहीं  करना पडे़गा, लेकिन इसके बावजूद कैदियों की तरह आवाज लगाकर खाना दिया जा रहा है, जो मरीजों के साथ अन्याय नहीं बल्कि कठिनाई भी है। ऐसी कुछ परिस्थिति से क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में उपचारधीन मरीज अन्न ग्रहण कर रहे हैं और मैस में तैनात कर्मचारी ऐसी स्थिति में खाना मरीजों को दे रहे हैं। अस्पताल प्रबंधन का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है। अस्पताल प्रबंधन ने हर मरीज को खाना बिस्तर तक पहुंचाने के लिए ट्राली का इंतजाम किया है, लेकिन मरीजों को गैलरी में ट्राली खड़ी कर ही खाना दिया जा रहा है। ऐसे में इस ट्राली का क्या काम कि जो मरीज के बिस्तर तक नहीं पहुंचाई जाती है। ऐसे में अस्पताल प्रशासन की व्यवस्था  पर सवाल उठने शुरू हो गए हैं। गुरुवार की रात को जब ‘दिव्य हिमाचल’ की टीम रात्रि समय क्षेत्रीय अस्पताल गई तो उसी दौरान मैस के कर्मचारी मरीजों को गैलरी में ही खाना बांट रहे थे, जब टीम ने तैनात कर्मचारी से पूछा कि क्या खाना इसी तरह से दिया जाता है तो कर्मचारी से जवाब मिला कि हम पहले से ही मरीजों को ऐसा खाना देते हैं। खाना देने का भी कोई सिस्टम नहीं था। जब इस बारे में ‘दिव्य हिमाचल’ की टीम ने पहले भी क्षेत्रीय अस्पताल प्रबंधन से पूछा था तो उस दौरान प्रबंधन का कहना था कि मरीजों को उनके बिस्तर के पास खाना पहुंचाकर दिया जाता है, ताकि उन्हें कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ सके, लेकिन जब ॒गुरुवार की रात्रि को अस्पताल में देखा गया तो स्थिति पहले जैसी थी। मरीजों को आवाज लगाकर खाना दिया जा रहा था। कई मरीजों के तीमारदार उस दौरान वहां मौजूद नहीं थे। ऐसे में वे मरीज खाना लेने के लिए गैलरी तक नहीं पहुंच पाए। ऐसे में मरीजों को सरकारी खाना नहीं मिल पा रहा है। लिहाजा, अस्पताल में खाना देने का सिस्टम बिलकुल भी ठीक नहीं है। मरीजों और तीमारदारों का कहना है कि खाने का कोई सिस्टम नहीं है। यहां पर आवाज लगाई जाती है कि खाना लेने के लिए गैलरी में आ जाएं। कई मरीज गैलरी तक भी नहीं पहुंच सकते हैं। ऐसे में उन्हें खाना भी नहीं मिल पा रहा है। अस्पताल की व्यवस्था चरमराई हुई है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कुल्लू वाईडी शर्मा का मानना है कि मैस के ठेकेदार को ट्राली में खाना भरकर मरीजों के बिस्तरों के पास  पहुंचाकर देने को कहा गया है। ऐसा है तो कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App