गोरखुवाला स्कूल को मिले कमरे

By: Jan 24th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब —  पांवटा साहिब के गिरिपार क्षेत्र में स्थित रावमा पाठशाला गोरखुवाला में पढ़ने वाले बच्चों को अतिरिक्त कमरों की सौगात मिली है। सोमवार को स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान पांवटा साहिब के विधायक चौधरी किरनेश जंग ने 25 लाख रुपए से निर्मित अतिरिक्त कमरों का विधिवत लोकार्पण किया। इस राशि से कुल तीन नए बड़े कमरों का निर्माण हुआ है। स्कूल पहुंचने पर मुख्यातिथि विधायक का स्कूल प्रबंधन और स्थानीय लोगों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि स्कूलों में बच्चों को पढ़ाई करने के लिए कमरों की दिक्कतें न हो इसलिए उन्होंने हर स्कूल में अतिरिक्त कमरों के निर्माण करवाने के लिए प्रयास किए हैं। कमरों के लोकार्पण के बाद मुख्यातिथि ने सालाना समारोह में शिरकत कर विधिवत द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उसके बाद स्कूल की छात्राओं ने वंदे मातरम और स्वागत गीत प्रस्तुत किया। तत्त्पश्चात स्कूल के प्रधानाचार्य मनोज शर्मा ने विधायक को सम्मानित किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट सबके समक्ष प्रस्तुत की। उसके बाद स्कूल के बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए। विधायक ने भी बच्चों का सहयोग करते हुए रासा नृत्य में भाग लिया। इस दौरान शिक्षा, खेलकूद व अन्य गतिविधियों में अव्वल रहे छात्र-छात्राओं को विधायक के हाथों सम्मान दिया गया। इस मौके पर एसएमसी प्रधान राजेंद्र कुमार, लोनिवि के अधिशाषी अभियंता अजय शर्मा, एसडीओ, शमशेर अली, मजदूर नेता प्रदीप चौहान, वीना ठाकुर, कृष्णा देवी, विज्ञान अध्यापक मोहन लाल शर्मा, विशाल चौधरी, प्रशांत चौधरी, जवाहर सिंह, राजेंद्र प्रसाद, खजान सिंह, लायक राम आदि अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App