ग्रामीण विकास विभाग में तकनीकी विंग की वकालत

By: Jan 17th, 2017 12:01 am

पालमपुर —  प्रदेश प्ांचायती राज कनिष्ठ अभियंता संघ ने ग्रामीण विकास विभाग में तकनीकी विंग बनाए जाने की वकालत की है। संघ का मानना है कि तकनीकी विंग बनाए जाने से कार्यों की तकनीकी दक्षता बढ़ने के साथ विभाग में अन्य कारकों के तौर पर काम कर रहे सैकड़ों युवाओं को नियमित रोजगार मिल सकेगा। ग्रामीण विकास विभाग मनरेगा जैसी रोजगारोन्मुख योजना का जीवनदायिनी बना है तथा 90 प्रतिशत मनरेगा की अरबों रुपए की धनराशि प्रतिवर्ष विकास खंडों के माध्यम से ही विकास कार्यों पर खर्च की जाती है। वहीं तकनीकी कर्मचारी के रूप में खंड स्तर पर कनिष्ठ अभियंता और पंचायत स्तर पर तकनीकी सहायक विभाग द्वारा निष्पादित किए जाने वाले कार्यों का जिम्मा उठाए हुए हैं। पंचायती राज कनिष्ठ अभियंता संघ के प्रदेश सचिव कल्याण जग्गी ने कहा कि आला तकनीकी अधिकारियों के मार्गदर्शन के अभाव में पंचायतों में निष्पादित होने वाले कार्यों की गुणवत्ता पर प्रश्नचिन्ह लगते रहे हैं। प्रदेश द्वारा संचालित अरबों रुपए की विकास योजनाओं के मद्देनजर ग्रामीण विकास विभाग में तकनीकी विंग को बनाने का प्रदेश सरकार का एक महत्त्वपूर्ण व सराहनीय कदम है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App