घर जाएगी रोज की परफार्मेंस

By: Jan 13th, 2017 12:01 am

अब सरकारी स्कूलों के छात्रों को भी मिलेगी होमवर्क डायरी

शिमला  —  प्रदेश के सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारने और अभिभावकों को उनके बच्चों की रोजाना की परफार्मेंस के बारे में बताने के लिए जल्द ही होमवर्क डायरी शुरू की जाएगी। नीति आयोग की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक शिक्षा विभाग की ओर से विजन डॉक्यूमेंट तैयार किया गया है, उसमें सरकारी स्कूलों में बच्चों को पाठ्यक्रम की कापी किताबों के अतिरिक्त अलग से होमवर्क डायरी लगाने की सिफारिश की गई है। जब तक इसे मंजूरी नहीं मिलती, तब तक बच्चों की कापियों अथवा एक अलग कापी में शिक्षक छात्रों के लिए रिमार्क्स देंगे। इन्हें रोजाना बच्चों को अपने अभिभावकों को दिखाना आवश्यक होगा। इन रिमार्क्स में बच्चों की पढ़ाई में रुचि से लेकर स्कूल में उनके व्यवहार और स्कूल के काम को लेकर उनकी गंभीरता के बारे में लिखा जाएगा। बच्चों को इन रिमार्क्स पर अभिभावकों से हस्ताक्षर भी करवाने होंगे। अभिभावक भी रिमार्क्स इसमें दे सकेंगे। वर्तमान में शिक्षकों की ओर से काम अधूरा होने पर ही काम पूरा करो अथवा अधूरा काम जैसे सामान्य नोट कापी पर दिए जाते हैं। कई बार बच्चे टेस्ट की बात घर पर नहीं बताते। इन सब समस्याओं को दूर करने के लिए ही अब विभाग यह नई व्यवस्था की है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App