घायल इंजीनियरिंग प्रशिक्षु ने पीजीआई में तोड़ा दम

By: Jan 22nd, 2017 12:05 am

सुंदरनगर — जवाहर लाल नेहरू राजकीय इंजीनियरिंग कालेज सुंदरनगर में द्वितीय सेमेटर में अध्ययनरत कुल्लू जिला के आनी से संबंध रखने वाले एक प्रशिक्षु इंजीनियर ने पीजीआई में दम तोड़ दिया है, जबकि दूसरे युवक का पीजीआई में ही इलाज चल रहा है। गौर रहे कि 19 जनवरी की रात को शराब के नशे में धुत्त होकर युवक बाइक ड्राइव कर रहे थे। इतने मंे मोटरसाइकिल (पीबी 06- 4515) बहुत तेजी से जवाहर चौक की तरफ से आई व ऑटो (एचपी 31-8877)  से टकरा गई, जिससे मोटरसाइकिल चालक व उसके साथ बैठे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई थीं। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई तेज कर दी है। मामले की छानबीन सुंदरनगर थाना के एसआई नंद लाल इंदौरिया कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शव  पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने नंद लाल पुत्र भगत राम निवासी गांव डोडवां डाकघर व तहसील सुंदरनगर की शिकायत पर मामला दर्ज किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App