घुमारवीं सड़क पर फेंक रहा कूड़ा

By: Jan 16th, 2017 12:07 am

newsघुमारवीं —  नगर परिषद घुमारवीं के अंतर्गत दकड़ी चौक में नियमित सफाई न होने से स्थानीय लोगों व राहगीरों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बाते दें कि दकड़ी चौक पर पहले नगर परिषद द्वारा कूड़ेदान स्थापित किया गया था, लेकिन जब से यहां पर फुटपाथ बन कर तैयार हुआ है। तब से कूड़ेदान नदारद है। लोग सड़क किनारे कूड़ा फेंकने को मजबूर हैं। सुबह के समय सड़क किनारे कूड़े के ढेर लग जाते हैं। परिषद सफाई कर्मचारी द्वारा कूड़ा उठाने का दावा भी करती है, लेकिन यह दावे कितने सही हैं। बता दें कि बीते दो दिनों से दकड़ी चौक से किसी भी सफाई कर्मी ने कूड़ा नहीं उठाया है। पहले लोग कूड़ेदान में कूड़ा फेंकते थे, लेकिन अब सड़क पर खुले पर गंदगी के ढेर लगे हैं।  बारिश के मौसम में ये स्थिति और खराब हो जाती है। अगर नगर परिषद यहां पहले की तरह कूड़ेदान स्थापित कर दे और सफाई सुचारू रूप से करवाई जाए, तो लोगों को इस समस्या से राहत मिल जाएगी। स्थानीय निवासी ओमकार, अरविंद, सुशील, रिंकु, कांशी, श्याम, रमेश, संजय, अनिल, सुमन, बालकृष्ण,  तिलक राज, अमन व पंकज आदि ने बताया कि कूड़ेदान न होने की वजह से लोग खुले में ही कूड़ा फेंकने पर मजबूर हैं, जिस कारण सड़क पर गंदगी के ढेर लग जाते हैं। उन्होंने नगर परिषद से मांग की है कि शीघ्र ही इस समस्या का समाधान किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App