‘चंबा आर के नदिया पार’ पर झूमे नौनिहाल

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

सुन्नी —  शिमला ग्रामीण के सुन्नी के एकमात्र सीबीएसई से संबद्ध वरिष्ठ माध्यमिक आर्यन पब्लिक स्कूल में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने देश प्रदेश के विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया। नर्सरी से  दस जमा दो तक छात्र-छात्राओं ने मंच पर विभिन्न रंगे बिखेरे। नौनिहालों द्वारा बम-बम भोले एवं वूमरो-वूमरो, राजस्थानी, लोकनृत्य तथा चंबयाली नाटी चंबा आर के नदियां पार पर नृत्य कर दर्शकों को रोमांचित किया। वरिष्ठ वर्ग में सभी क्लासिकल नृत्य, राजस्थानी नृत्य पल्लो लटके पर खूब धमाल मचाया। नृत्य नाटिका में राम, रावण व सीता के दृश्य का बखूबी मंचन कर दर्शकों की वाहवाही लूटी। कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष विक्रमादित्य बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचा मुकाम हासिल कर क्षेत्र एवं प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों के साथ निजी स्कूलों को बढ़ावा दिया जाएगा। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता को बरकरार रहे। उन्होंने कहा कि शिमला ग्रामीण में शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए स्कूल, कालेज के बहु तकनीकी संस्थान खोले गए हैं। आर्यन पब्लिक स्कूल में गुणवत्तापूर्वक शिक्षा के लिए उन्होंने स्कूल प्रबंधन की सराहना की। इस अवसर पर आर्यन पब्लिक स्कूल सुन्नी के अध्यक्ष आरडी पंवर, पंचायत प्रधान ज्योतिका, नगर पंचायत अध्यक्ष श्यामा देवी, जगत राम, प्रदीप वर्मा, देवेंद्र कंवर, राजेंद्र गुप्ता, कपिल, विपन शर्मा, प्रदीप शर्मा, डा. संतराम तथा अन्य गण्यमान्य मौजूद रहे। स्कूल प्रधानाचार्य प्रशांत ने वार्षिक रिपोर्ट पढ़ी। मुख्यातिथि ने मेधावियों को पुरस्कार वितरित किए। शैक्षणिक सत्र में प्रथम कक्षा में मानवी, दूसरी कक्षा में सूर्यांश, तीसरी कक्षा में वंदना, चौथी कक्षा में करण, पांचवीं कक्षा में संचिता, छठी कक्षा में कार्तिक, सातवीं कक्षा में साक्षी, आठवीं कक्षा में मिल, नौवीं कक्षा में नितेश तथा दसवीं में तेजस्विनी तथा अन्य को सम्मानित किया गया। कनिष्ठ वर्ग में शेलवी, मृदुला, परांधी एवं रवि कुमार को पुरस्कृत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App