चंबा में नए मतदाताओं को प्रमाण पत्र

By: Jan 27th, 2017 12:05 am

चंबा —  राष्ट्रीय मतदाता दिवस का जिला स्तरीय समारोह बुधवार को जवाहर नवोदय विद्यालय परिसर में मनाया गया। समारोह में डीसी सुदेश मोख्टा ने बतौर मुख्यातिथि उपस्थिति दर्ज करवाई। इस दौरान नवमतदाताओं को पहचान पत्र वितरित करने के अलावा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। डीसी सुदेश मोख्टा ने उपस्थित जनसमूह को लोकतांत्रिक प्रणाली में मतदान के महत्त्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कम एसडीएम सदर बच्चन सिंह ने मुख्यातिथि को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के दौरान मतदाता जागरूकता संबंधित गु्रप सांग व नाटक प्रस्तुत किए गए। स्कूली छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए। मुख्यातिथि ने नव मतदाताआें को पहचान पत्र वितरित करने की रस्म भी अदा की। उन्होंने निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेताओं को भी पुरस्कृत किया। इस मौके पर भारतीय स्टेट बैंक के चीफ  मैनेजर एलआर ठाकुर, डिग्री कालेज चंबा के डा. महिंद्र सलारिया और जवाहर नवोदय विद्यालय के प्रिंसीपल के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों सहित विघालय स्टाफ ने उपस्थिति दर्ज करवाई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App