चढि़यार को मिलेगा 4.15 एमवीए विद्युत उपकेंद्र

By: Jan 16th, 2017 12:05 am

शिमला – मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह अपने शीतकालीन प्रवास के दौरान सोमवार को जिला कांगड़ा के चढि़यार में संबंधित 33 केवी विद्युत उपकेंद्र चढि़यार (1 एमवीए से 4.15 एमवीए) का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर ऊर्जा एवं कृषि मंत्री सुजान सिंह पठानिया और  विधायक किशोरी लाल उनके साथ रहेंगे। यह जानकारी स्टेट इलेक्ट्रीसिटी बोर्ड लिमिटेड के उपनिदेशक अनुराग पराशर ने दी। उन्होंने बताया कि विद्युत उपमंडल चढि़यार 28 मई, 1973 को अस्तित्व में आया। उस समय इस विद्युत उपमंडल के तहत आने वाले विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति 33 केवी विद्युत उपकेंद्र बैजनाथ और 33 केवी विद्युत उपकेंद्र जयसिंहपुर से विभिन्न 11 केवी फीडरों के माध्यम से की जा रही थी। समय के बीतने के साथ उपभोक्ताओं की संख्या में वृद्धि हुई और विद्युत की मांग में भी वृद्धि हुई, जो कि 11 केवी फीडरों के माध्यम से उनके अधिक लंबे होने के कारण संभव नहीं था। इसलिए वर्ष 1996-97 के दौरान क्षेत्र की विद्युत लोड आवश्यकता को पूरा करने के लिए 1 एमवीए पावर ट्रांसफार्मर क्षमता सहित 33 केवी विद्युत उपकेंद्र का निर्माण किया गया था और नवंबर 1997 के दौरान चालू किया गया था। यदि क्षेत्र की वोल्टेज समस्या को दूर करने के लिए 1 एमवीए क्षमता का विद्युत उपकेंद्र बनाया गया, परंतु यह विद्युत उपकेंद्र विद्युत उपमंडल चढि़यार के केवल 45.7 प्रतिशत क्षेत्र को विद्युत आपूर्ति करने में सक्षम हो सका और शेष क्षेत्र यानी कि 54.3 प्रतिशत क्षेत्र को 33 केवी विद्युत उपकेंद्र बैजनाथ से 11 केवी फीडर मझेरना और 33 केवी विद्युत उपकेंद्र जयसिंहपुर से 11 केवी फीडर संधोल के माध्यम से विद्युत आपूर्ति की जा रही थी। इन दोनों फीडरों के अधिक लंबे होने के साथ-साथ इन फीडरों पर बहु नियंत्रण होने के कारण विद्युत आपूर्ति में कई बार व्यवधान आ जाता था तथा वोल्टेज भी कम हो जाती थी। अतः विद्युत उपमंडल चढि़यार के तहत आने वाले उपभोक्ताओं को विश्वसनीय और गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति प्रदान करने के लिए बोर्ड द्वारा 33 केवी विद्युत उपकेंद्र चढि़यार की विद्युत क्षमता को 1 एमवीए. से बढ़ाकर 4.15 एमवीए. किया गया है। इस उपकेंद्र की विद्युत क्षमता को बढ़ाने से संबंधित कार्यों पर लगभग एक करोड़ 92 लाख रुपए की लागत आई है। इससे लगभग 43 हजार लोग लाभान्वित होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App