चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा

By: Jan 1st, 2017 12:10 am

शहर में नए साल में खाकी ने बढ़ाई चौकसी, नेशनल हाई-वे पर सात से आठ पुलिस कर्मी तैनात

NEWSNEWSसोलन — नए वर्ष की पूर्व संध्या पर किसी भी घटना से निपटने के लिए  चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात की गई है। विशेष रूप से परवाणू से वाकनाघाट तक पुलिस की कई टूकडि़यां हुंडदंगियों पर नजर रखे हुए हैं। पुलिस ने राष्ट्रीय उच्च मार्ग के किनारे हंगामा करने वाले कई   लोगों को खदेड़ा भी है। हालांकि  देर शाम तक ऐसा कोई बड़ा मामला सामने नहीं आया था।  जानकारी के अनुसार सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस ने नए वर्ष की पूर्व संध्या पर सुरक्षा घेरा काफी अधिक कड़ा कर दिया है। प्रदेश के प्रवेश द्वार परवाणू से आने वाले प्रत्येक वाहन की जांच की जा रही है। इसी प्रकार सोलन शहर व आसपास के क्षेत्रों में भी पुलिस द्वारा जगह-जगह नाके लगाए गए हैं। शराब का सेवन करके गाड़ी चलाने वाले वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।  इसके अलावा पुलिस द्वारा राष्ट्रीय उच्च मार्ग पर एक क्यू आरटी वैन भी तैनात कर रखी है। इस वैन में सात से आठ पुलिस कर्मी लगातार एनएच पर नजर बनाए हुए हैं। इसके आलावा धर्मपुर, सोलन सदर, कंडाघाट थाना क्षेत्रों के तहत एक एक बाईक  सवार एनएच पर पैट्रोलिंग कर रहे हैं।  पीसीआर वेन भी एनएच पर तैनात कर रखी है। इस वैन में तैनात पुलिस कर्मी भी  बाहर से आने वाले पर्यटकों पर नजर रखे हुए हैं। इसी प्रकार जिला  के पर्यटन क्षेत्र कसौली, चायल और बड़ोग में भी बाहर से आने वाले पर्यटकों का तांता लगा हुआ है। बाहर से आने वाले प्रत्येक पर्यटक पर पुलिस द्वारा  नजर रखे हुए है। एसपी सोलन अंजूम आरा का कहना है कि नए वर्ष की पूर्व संध्या पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर  पुलिस का पहरा लगाया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App