चयन आयोग के चीफ डा. झारटा ने ली शपथ

By: Jan 18th, 2017 12:01 am

शिमला —  डा. मोहन लाल झारटा ने मंगलवार को प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर के नए अध्यक्ष के तौर पर शपथ ली। मुख्य सचिव वीसी फारका ने उन्हें कार्यालय में शपथ दिलाई। डा. मोहन लाल झारटा शिमला जिला के चौपाल तहसील से संबंधित हैं। वह लगभग दो साल तक एचपीयू के कुलसचिव पद पर भी नियुक्त रहे। डा. झारटा ने सामाजिक विज्ञान एवं सामाजिक कार्यों के विभागों के प्रोफेसर व अध्यक्ष/ विभागाध्यक्ष के रूप में भी सेवाएं दी हैं। वह एचपीयू तथा पड़ोसी राज्य के विश्वविद्यालय की विभिन्न शैक्षणिक निकायों के भी सदस्य रहे हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव, पीडब्ल्यूडी नरेंद्र चौहान, प्रधान सचिव, विधि डा. बलदेव ठाकुर, सचिव सामान्य प्रशासन मोहन चौहान, लोक सेवा आयोग के सदस्य डा. मान सिंह, एसआर मेहता, ब्रिगेडियर सतीश कुमार, नरेश महाजन, कमल शर्मा, एचपीयू के प्रति कुलपति प्रो. आरएस चौहान, लोक सेवा आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर, संयुक्त सचिव मनोज तोमर, एचपीयू के परीक्षा नियंत्रक जेएस नेगी, कार्मिक विभाग के अवर सचिव ओपी भंडारी व अन्य इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App