चांजू में बर्फ ने जमीन पर लिटाईं बिजली की तारें

By: Jan 7th, 2017 12:07 am

newsचंबा  —  चुराह उपमंडल की दूरस्थ चांजू व देहरा पंचायत में भारी बर्फबारी के कारण लाइनें टूटने से दर्जनों गांवों में बिजली गुल होने से ब्लैक आउट की स्थिति उत्पन्न हो गई। बर्फबारी के बीच बिजली व्यवस्था ठप होने से ग्रामीणों की दिक्कतें भी दोगुना होकर रह गई है। बर्फबारी का दौर लगातार जारी रहने से इन पंचायतों में बोर्ड कर्मचारी बिजली बहाली को लेकर काम आरंभ नहीं कर पाए रहे हैं, जिस कारण इन पंचायतों में बिजली बहाली का काम बर्फबारी का दौर थमने के बाद ही आरंभ होने की बात कही जा रही है। उधर, मौसम के बिगड़े मिजाज को देखते हुए बोर्ड प्रबंधन ने फील्ड स्टाफ  की छुट्टियां रदद करके हर स्थिति पर निगाह रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा हरेक उपमंडल में पोल सहित अन्य उपकरणों की उपलब्धता भी सुनिश्चित कर दी गई है और तमाम सहायक अभियंताआें को दिन में तीन बार मुख्यालय रिपोटिंग करने के आदेश भी दिए गए हैं। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को सीजन की पहली बर्फबारी से चुराह उपमंडल के दूरस्थ पंचायत चांजू व देहरा में कई जगह खंभे व लाइनें टूटकर जमीन पर आ गिरने से नौ ट्रांसफार्मर बंद हो गए हैं। बिजली आपूर्ति ठप होने से इन पंचायतों के गांवों में अंधेरा पसर गया है। बर्फबारी के बाद कंपकंपाती ठंड के बीच लोगों की दीये व चूल्हे की रोशनी से काम निपटाना पड़ रहा है। हालाकि बिजली बोर्ड का फील्ड स्टाफ लड़खड़ाई व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए चांजू रवाना हो गया, लेकिन बर्फबारी के बीच लाइनों को जोड़ने का काम आरंभ नहीं हो पा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App