चुनावी चटकारे

By: Jan 15th, 2017 12:02 am

जन्मदिन पर जीत का तोहफा!

लखनऊ — बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती अपने 61वें जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर राज्य विधानसभा चुनाव में ‘जीत का तोहफा’ मांग सकती हैं। मायावती के जन्मदिवस समारोह सादे ढंग से मनाए जाने की संभावना है। चुनाव आयोग की इस बात पर पैनी नजर रहेगी कि इस दौरान आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो। इस अवसर पर सूबे के सभी 75 जिलों में उत्साही कार्यकर्ताओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने शनिवार को बताया कि राज्य विधानसभा चुनाव के मद्देनजर समारोह सादे ढंग से मनाया जाएगा। इस मौके पर बहनजी को कोई उपहार आदि भी नहीं दिया जाएगा। अपने जन्मदिवस के मौके पर मायावती प्रेस कान्फ्रेंस के जरिए पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी।

महिलाओं का बजेगा डंका’

इलाहाबाद — अभी न तो समाजवादी पार्टी का झगड़ा निपटा है और न ही कांग्रेस के साथ गठबंधन का औपचारिक ऐलान हुआ है, पर इलाहाबाद के कांग्रेस कार्यकर्ता इस संभावित गठबंधन को लेकर अभी से इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने एक हफ्ते के अंदर इसे लेकर दूसरा पोस्टर जारी कर दिया है। ताजा पोस्टर में भी डिंपल यादव और प्रियंका गांधी को साथ दिखाया गया है और प्रदेश में महिलाओं का डंका बजने की बात लिखी गई है। पोस्टर पर मौजूद तस्वीरों से पता चलता है कि इसे शहर कांग्रेस के महासचिव इरशाद उल्ला और कांग्रेस नेता अनिल चौधरी की ओर से जारी किया गया है। पोस्टर में दायीं तरफ नीचे डिंपल यादव और प्रियंका गांधी की बड़ी तस्वीर है। जाहिर है कि पोस्टर कांग्रेस नेताओं की ओर से लगाया गया है, इसलिए प्रियंका की तस्वीर डिंपल से बड़ी लगाई गई है। पोस्टर में ऊपर लिखा है, ‘महिलाओं का बजेगा डंका। झूठे वादों से दिलाओं निजात, उत्तर प्रदेश का करो विकास।’


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App