चुनावी चटकारे

By: Jan 11th, 2017 12:01 am

सपा की चुनावी चालीसा वायरल

-राजनीति में बढ़ गया चाचा का उत्पात। कहा भतीजा परख लो, खुद अपनी औकात।

-तब अखिलेश पिता पहिं आवा, उथल-पुथल की बात बतावा।

-कहे मुलायम कोमल बानी, देखहु सुत अब दांव पुरानी।

-कुछ दिन अवधि दूर रह थोरी, जबतक करुं व्यवस्था तोरी।

-अलग-विलग कर नाटक कीन्हां, शक्ति-परीक्षण अवसर दीन्हां।

-अधिक विधायक साथ तिहारे, बिना युद्ध ही चाचा हारे।

बंदउं मैं शुभ चरित मुलायम, गुंडा-राज जहां पर कायम।

-बाहुबली जिनकर रखवारे, जिनके प्रिय शिवपाल दुलारे।

-अपदस्थ निज पूतहिं कीन्हां, अंत समय दारुन दुख दीन्हां।

-सब प्रतिपक्ष उड़ावत खिल्ली, अनुज समेत गए तब दिल्ली।

-अमर सिंह लंदन से आया, जयाप्रदा को भी बुलवाया।

-मिलकर के विह्वल भए, अंतरंग सब लोग, व्यथित भाव में चल पड़े, निर्वाचन आयोग।

-पुत्र-धर्म का मर्म बताया, संरक्षक पितु को बनवाया।

-अधिवेशन अब लेहु बुलाई, तुम्हरे बहुमत पड़े दिखाई।

-अखिलेश की सूची जारी, चाचा दबे भतीजा भारी।

-शिवपाल सेंटर में जाएं, यूपी में न टांग अड़ाएं।

-बाहुबली सब टिकट न पईहें, मुख्तार भी बाहर जइहें।

-अब अतीक पड़ी जइहें फीका, ई होई अखिलेश तरीका।

-यही पिता की नीति है, अवरोध हों ध्वस्त, बेटे को मजबूत कर, कर दें मार्ग प्रशस्त।

-और इसी के साथ यूपी की मुलायम-अखिलेश

चालीसा समाप्त।

शुभ मुर्हूत के लिए ज्योतिषियों की शरण

किसी भी कार्य को शुरू करने से पहले शुभ मुर्हूत का विशेष महत्त्व होता है। ऐसी धार्मिक मान्यताएं हैं। ऐसे में भला विधानसभा चुनावी समर में कूदने जा रहे प्रत्याशी भला शुभ मुहूर्त निकालने से पीछे कैसे रह सकते हैं। विधानसभा चुनाव में मतदाताओं की मनोदशा को जानने के साथ-साथ ही अब प्रत्याशियों ने ज्योतिषियों की शरण में भी जाना शुरू कर दिया है। वे ज्योतिषियों से शुभ मुहूर्त निकलवा रहे हैं, ताकि उस शुभ घड़ी में नामांकन दाखिल कर चुनावी मैदान में उतर सके। इसके लिए ज्योतिषियों ने भी पंचागों का अध्ययन करना शुरू कर दिया है। अधिकांश प्रत्याशी और संभावित दावेदार अपने परिचित ज्योतिषियों से राय मशविरा लेने में लगे हुए हैं। ज्योतिष डा. नवीन चंद्र जोशी ने बताया कि इस महीने 23, 24 और 25 जनवरी को ही शुभ मुहूर्त है। इसमें 23 जनवरी को सर्वाधिक योग सिद्धि मतलब कि अभिजीत मुर्हूत है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App