चुनावी दंगल में उतरे 51

By: Jan 14th, 2017 12:02 am

तीसरे दिन 21 ने जमा करवाए परचे, पंजाब विधानसभा को चार फरवरी को चुने जाएंगे नुमाइंदे

चंडीगढ़— चार फरवरी को होने वाले पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन के तीसरे  दिन शुक्रवार को 21 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए गए। शुक्रवार  को दाखिल 21 नामांकन को मिलाकर अब तक कुल 51 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके हैं।  इससे पूर्व 11 एवं 12 जनवरी को दो दिनों में कुल 30 नामांकन पत्र दाखिल हो चुके थे। यह जानकारी मुख्य चुनाव अधिकारी के प्रवक्ता ने जारी एक प्रैस बयान द्वारा दी।  प्रवक्ता ने नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों की जानकारी देते हुए बताया कि बठिंडा शहरी से सतीश कुमार, रामपुरा फूल से गुरप्रीत सिंह, जसवंत सिंह(आईएनडीपी)अबोहर से शिव लाल डोडा एवं अमित डोडा(दोनों आजाद)सरदूलगढ़ से जसवीर सिंह (बीएसपी), गिल्ल(लुधियाना)से दर्शन सिंह शिवालिक एवं परमजीत कौर(दोनों एसएडी)गिदडबाहा से  अमृता सिंह(कवररिंग उम्मीदवार) (आईएनसी),मुक्तसर राजेश गर्ग(अपना पंजाब पार्टी), अमृतसर पूर्वी से  तरसेम सिंह(बीएसपी), भूलथ से सुखपाल सिंह एवं महताब सिंह(दोनों आम आदमी पार्टी), फरीदकोट से रविंद्र पाल कौर (डेमोके्रटिक समाज पार्टी)जीरा से कुलबीर सिंह एवं इंद्रजीत सिंह(कवररिंग उम्मीदवार) (दोनों आईएनसी)फिरोजपुर सिटी से  राकेश कुमार(बीएसपी) फिरोजपुर देहाती से जोगिंद्र सिंह जिंदू(एसएडी) गुरु हर सहाये से  मनोज कुमार मोैंग(आजाद)लहरागागा से राम दास (बीएसपी) और सनौर से गुरप्रीत सिंह(भारतीय लोकतंत्र पार्टी) ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App