चैंपियन मुंबई को गुजरात पर बढ़त

By: Jan 13th, 2017 12:06 am

newsइंदौर— श्रेयस अय्यर (82) की शानदार पारी की बदौलत मौजूदा चैंपियन मुंबई ने रणजी ट्राफी के फाइनल मैच के तीसरे दिन गुरुवार को गुजरात पर 108 रनों की बढ़त ले ली है। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में मुंबई ने दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में तीन विकेट खोकर 208 रन बना लिए हैं। मुंबई के तीनों विकेट चितन गाजा ने लिए। मुंबई की पहली पारी महज 228 रनों पर सिमट गई थी, जिसके जवाब में गुजरात ने कप्तान पार्थिव पटेल (90) और मनप्रीत जुनेजा (77) की बेहतरीन बल्लेबाजी की मदद से 328 रन बनाते हुए पहली पारी में 100 रनों की बढ़त ले ली थी। गुजरात ने गुरुवार को अपने स्कोर छह विकेट के नुकसान पर 291 रनों से आगे खेलना शुरू किया, लेकिन गुजरात के शेष चार बल्लेबाज कुल स्कोर में सिर्फ 37 रन और जोड़ सके। दूसरी पारी खेलने उतरी मौजूदा विजेता को पृथ्वी शॉ (44) और अखिल हेरवाडकर (16) ने सधी शुरुआत दी। दोनों ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोड़े। गाजा ने स्लिप पर खड़े समित गोहेल के हाथों अखिल को कैच कर टीम को पहली सफलता दिलाई। शॉ, गाजा की बाहर जाती गेंद पर ड्राइव लगाने गए, गेंद ने उनके बल्ले का बाहरी किनारा लिया और विकेटकीपर पार्थिव के हाथों में चली गई। शॉ 66 के कुल स्कोर पर आउट हुए। यहां से अय्यर ने मोर्चा संभाला और सूर्यकुमार यादव (नाबाद 45) के साथ पारी को आगे बढ़ाया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App