चैत्र मेले से पहले दुरुस्त होंगी शाहतलाई की सड़कें

By: Jan 15th, 2017 12:05 am

शाहतलाई – आगामी चैत्र माह के मेलों से पूर्व बाबा बालक नाथ की तपोभूमि शाहतलाई की सड़कों को ठीक  करवा दिया जाएगा। उक्त बात शनिवार को शाहतलाई के मुख्य चौक से गरुनाझाड़ी संपर्क सड़क का मौका मुआयना करने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए झंडूता के एसडीएम नवीन शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि सड़क की टायरिंग करवा दी जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क की टायरिंग करने हेतु एक और जहां लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को आदेश दे दिए जाएंगे।शाहतलाई चौक से गरुनाझाड़ी संपर्क सड़क की स्थिति काफी खराब है तथा सड़क में बिछाई पेयजल पाइपों के लीक होने के कारण सड़क कई स्थानों से उखड़ चुकी हैं। एसडीएम झंडूता नवीन शर्मा ने कहा कि श्रद्धालुओं से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए हर विभाग को व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाएंगे। शाहतलाई बाजार में स्थित हैंडपंपों के आसपास गाडि़यों को धोने वाले लोगों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़क पर पानी पड़ने से सड़क की टायरिंग को नुकसान पहुंचता है, जिस कारण सड़क उखड़ जाती है। ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर बर्दास्त नहीं किया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App