चौथा सब-डिवीजन होगा शुरू

By: Jan 8th, 2017 12:05 am

बिलासपुर – बिलासपुर जिला में चौथा सब-डिवीजन भी नए साल में शुरू हो जाएगा। सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से शुक्रवार को नयनादेवी में उपमंडल अधिकारी (ना.) कार्यालय खोलने की अधिसूचना जारी हो गई है। स्वारघाट मुख्यालय में एसडीएम कार्यालय कार्य करेगा। इस कार्यालय के तहत आठ पटवार सर्किल कार्यरत हैं। जानकारी के मुताबिक अभी तक बिलासपुर जिला में पहले दो ही उपमंडल अधिकारी कार्यालय कार्यरत थे, जिनमें से सदर बिलासपुर और घुमारवीं शामिल हैं। मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने पिछले साल 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस के मौके पर आयोजित समारोह में घुमारवीं में ऐलान किया था कि झंडूता और नयनादेवी के स्वारघाट में एसडीएम कार्यालय खोले जाएंगे। हालांकि झंडूता में नोटिफिकेशन जारी होने के बाद बाकायदा एसडीएम कार्यालय ने कार्य भी शुरू कर दिया है, लेकिन नयनादेवी उपमंडल में एसडीएम कार्यालय खोलने को लेकर सरकार ने छह जनवरी को नोटिफिकेशन जारी की है। इसके तहत स्वारघाट मुख्यालय में एसडीएम कार्यालय स्थापित किया जाएगा, जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। उम्मीद है कि जल्द ही एसडीएम कार्यालय कार्य शुरू करेगा और मुख्यमंत्री जल्द ही इसका शुभारंभ भी कर सकते हैं। उधर, स्वारघाट में सब-डिवीजन आफिस खोलने के लिए अधिसूचना जारी होने से नयनादेवी हलके की जनता में खुशी की लहर है। हलके की जनता विशेषकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव ठाकुर रामलाल का आभार प्रकट किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App