चौहारघाटी-सराज-करसोग अंधेरे में

By: Jan 12th, 2017 12:05 am

मंडी— बर्फबारी के छह दिन के बाद भी मंडी जिला की चोहारघाटी, सराज के ऊपरी क्षेत्रों और करसोग उपमंडल में हालात सुधर नहीं सके हैं । अभी भी चौहारघाटी की 14 पंचायतों के दर्जनों गांव, सराज विस क्षेत्र की दो दर्जन से अधिक पंचायतें, सुंदरनगर उपमंडल के अस्सी से अधिक गांव और पूरा करसोग उपमंडल में अंधेरे में डूबा हुआ है। इन सभी क्षेत्रों के सैकड़ों गांवों में अभी भी विद्युत आपूर्ति बहाल होने में कई दिन का समय लगेगा। वहीं इसी तरह से चौहारघाट को सड़क मार्ग भी अभी तक बहाल नहीं हो सका है। सराज क्षेत्र में जंजैहली तक अब छोटे वाहन और निजी बसें जा रही हैं, लेकिन इसके बाद छत्तर तक सारी सड़क बंद पड़ी हुई है। इसके साथ ही घाटी के अंदरूनी क्षेत्रों में दो दर्जन से अधिक सड़कें अभी भी बंद हैं। वहीं दूसरी तरफ मंडी करसोग मार्ग पर कुछ हिस्सों में सड़क मार्ग बहाल हुआ है, लेकिन अभी करसोग को वाहन नहीं जा रहे हैं। मंगलवार को फिर से हुई बर्फबारी के बाद हालात और खराब हुए हैं। हालाकि बुधवार को धूप खिलने से लोगों ने राहत की सांस ली है। धूप निकलने के बाद ऊपरी क्षेत्रों के लोगों ने कई किलोमीटर बर्फ में पैदल चल कर निचले क्षेत्रों से आवश्यक सामान की खरीददारी की है। उधर, जिला उपायुक्त संदीप कदम का कहना है कि सड़कें और बिजली व्यवस्था बहाल करने का काम जारी है। शीघ्र ही विद्युत आपूर्ति सभी क्षेत्रांे में बहाल कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App