छक्कों की बरसात बांग्लादेश साफ

By: Jan 9th, 2017 12:05 am

छक्कों की बरसात बांग्लादेश साफमाउंट मौनगानुई — कोरी एंडरसन की 41 गेंदों में 10 छक्कों की मदद से खेली गई नाबाद 94 रन की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को तीसरे ट्वेंटी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को 27 रन से हराकर सीरीज 3-0 से क्लीन स्वीप कर ली। न्यूजीलैंड ने चार विकेट पर 194 रन का विशाल स्कोर बनाया, जिसके जवाब में बांग्लादेश की टीम छह विकेट पर 167 रन ही बना सकी। एंडरसन ने मात्र 41 गेंदों में दो चौके और दस गगनचुंबी छक्के उड़ाते हुए नाबाद 94 रन ठोक डाले। एंडरसन ने कप्तान विलियम्सन (60 रन) के साथ चौथे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की। विलियम्सन ने 57 गेंदों की अपनी पारी में छह चौके और एक छका लगाया। बांग्लादेश लक्ष्य का पीछा किया, लेकिन उसने नियमित अंतराल में अपने विकेट गंवाए। तमीम इकबाल और सौम्य सरकार ने पांचवें ओवर तक 44 रन बना लिए थे, लेकिन तमीम 24 रन पर आउट हो गए। 10 ओवर के बाद बांग्लादेश ने 89 रन पर दो विकेट खो दिए, जिसमें सरकार 42 रन पर पैवेलियन लौट गए। इकबाल ने तीन चौके और एक छक्का तथा सरकार ने छह चौके लगाए। बांग्लादेश के बाकी बल्लेबाज रन गति को तेज नहीं कर पाए। बंगलादेश के इस दौरे में अब दो टेस्ट बचे हैं और टीम को सभी तीन वनडे और तीन टी-20 में शिकस्त का मुंह देखना पड़ा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App