जखेड़ा में इनसाफ के लिए…रैली

By: Jan 25th, 2017 12:07 am

news newsऊना —  शिक्षक संघर्ष कमेटी के बैनर तले जिला के विभिन्न 13 शिक्षक संगठनों ने पोक्सो (प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फॉर सैक्सुअल ऑफेंसेस) एक्ट के हो रहे दुरुपयोग के खिलाफ रोष प्रदर्शन किया। शिक्षकों के साथ-साथ स्कूली विद्यार्थियों व पूर्व में जखेड़ा स्कूल से शिक्षा ग्रहण कर चुके विद्यार्थियों ने शिक्षक के पक्ष में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। अध्यापकों व विद्यार्थियों ने जखेड़ा में शिक्षक के विरुद्ध पुलिस में दर्ज हुए मामले को पूरी तरह से गलत बताया, जिसके विरुद्ध शिक्षकों व विद्यार्थियों ने रैली निकालकर पुलिस द्वारा की जा रही एक तरफा कार्रवाई पर रोष व्यक्त किया। रैली शिक्षक संघर्ष समिति के समन्वयक कमल किशोर व उपसमन्वयक दिनेश कौंडल के नेतृत्व में एमसी पार्क से शुरू होकर मुख्य बाजार से होते हुए रेड लाइट चौक, ऊना-नंगल नेशनल हाई-वे से होते हुए डीसी आफिस में समाप्त हुई, जिसके बाद समिति ने कार्यकारी जिलाधीश राजेश कुमार मारिया के माध्यम से मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को ज्ञापन प्रेषित कर इस मामले में उचित जांच करने की मांग की। रैली के दौरान अध्यापकों व शिक्षकों ने होर्डिंग्स व नारों से पोक्सो एक्ट के हो रहे दुरुपयोग के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की। शिक्षकों ने संसद तक जाएंगे इनसाफ लेकर आएंगे, शिक्षक एकता जिंदाबाद आदि नारों से पोक्सो एक्ट के हो रहे दुरुपयोग को रोकने की मांग उठाई। कमल किशोर शर्मा ने कहा कि जब तक जखेड़ा में शिक्षक पर दर्ज हुई एफआईआर वापस नहीं होती तब तक उनका संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि दो जनवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जखेड़ा के एक शिक्षक के खिलाफ छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगा, जिस पर पुलिस  ने एकतरफा कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट के तहत शिक्षक के खिलाफ आईपीसी की धारा 354-ए व पोक्सो एक्ट-10 के तहत मामला दर्ज किया। मामला दर्ज करते समय पुलिस ने न तो मामले की पूरी तरह से छानबीन की और न ही इस संबंध में संबंधित स्कूल की स्कूल मैनेजमेंट कमेटी, यौन उत्पीड़न कमेटी को शामिल किया गया। पुलिस ने बिना मामले की जांच किए बगैर ही शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज कर दिया, जोकि किसी भी तरह से न्यायसंगत नहीं है। उन्होंने कहा कि स्कूल के अन्य विद्यार्थी और ग्रामीण भी शिक्षक के पक्ष में है।

अध्यापक के पक्ष में छात्र-अभिभावक

शिक्षक संगठनों के साथ-साथ जखेड़ा स्कूल में अध्ययनरत कक्षा जमा एक व दो के 100 से ज्यादा विद्यार्थी में अध्यापक के पक्ष में खड़े दिखाई दिए। विद्यार्थियों ने भी अपने गुरु का पक्ष लेत हुए छात्रा द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार बताया। जखेड़ा स्कूल की छात्रा शैली, सुनिधि, मधु, निर्मला, सविता, तन्वी, आंचल, कीर्ति, मीना, अंकिता, शिल्पा, श्वेता, विशाखा व अन्यों का कहना है कि अध्यापक पर लगाए गए आरोप बिलकुल झूठे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App