जख्मी सड़कों की होगी मरहम-पट्टी

By: Jan 6th, 2017 12:05 am

नालागढ़ – नालागढ़ शहर की गड्ढानुमा सड़कों से परिषद जल्द ही लोगों को इस दिक्कत से निजात दिलाएगी। धूल मिट्टी के उड़ते गुब्बारों और थोड़ी सी बारिश में कीचड़नुमा होने वाली सड़कों पर परिषद की नजर-ए-इनायत होगी। शहर में सीवरेज कार्य के चलते उखड़ी सड़कों व गलियों की मरम्मत करने के लिए परिषद ने बीड़ा उठाया है। परिषद ही हुई बैठक में पार्षदों ने शहर की सड़कों से होने वाली परेशानियों से हाउस को अवगत करवाया, जिस पर परिषद ने प्रस्ताव पारित किया कि जहां सीवरेज की पाइप लाइनों व चैंबर निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है, उन क्षेत्रों की सड़कों को दुरुस्त बनाया जाएगा। नगर परिषद नालागढ़ का कहना है कि जिन क्षेत्रों की सड़कों व गलियों में सीवरेज की पाइप लाइन बिछाने और चैंबरों का कार्य करीब-करीब हो गया है, उन हिस्सों की सड़कों व गलियों की मरम्मत का कार्य युद्धस्तर पर किया जाएगा, ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े। बता दें कि नालागढ़ शहर की सड़कें पूरी तरह से सीवरेज की पाइप लाइनें बिछाने के कारण उखाड़ी गई है, जिससे शहर की सड़कों व गलियों में मिट्टी भर गई है। बारिश होने की स्थिति में मिट्टी सड़कों पर बह जाती है और सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे उभर आते हैं, जबकि साफ मौसम इन उभरे गड्ढों और धूल-मिट्टी परेशानी देता है। नालागढ़ शहर में करीब 30 हजार आबादी बसती है और यहां स्थानीय लोगों के अलावा उद्योगों में काम करने वाले कामगारों ने भी रिहायशी मकान किराए पर ले रखे हैं। नालागढ़ शहर में 20.99 करोड़ की लागत से सीवरेज का कार्य शुरू हो गया है और सरसा नदी के पास बेला गांव में ट्रीटमेंट प्लांट के बाद शहर में इसकी पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इस कार्य के तहत नालागढ़ शहर में सीवरेज की पाइप लाइन बिछाने का कार्य चला हुआ है, जिसके चलते शहर की सड़कों व गलियों की खुदाई की गई है और सीवरेज के चैंबर बनने के कारण शहर की सड़कें पूरी तरह से उखड़ चुकी हंै, जिससे सड़कों पर गड्ढे उभर आए हैं और लोगों को आवागमन में भारी परेशानियां झेलनी पड़ रही है। नगर परिषद अध्यक्ष महेश गौतम ने कहा कि शहर की कई सड़कों की मरम्मत का कार्य चला हुआ है और कई सड़कों व गलियों को दुरुस्त बनाने के टेंडर लगाए जा रहे हंै। जल्द ही सड़कों गलियांे की मरम्मत कर दी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App