जगाधरी में समझाया वोट का मोल

By: Jan 14th, 2017 12:02 am

उपायुक्त ने 18 साल पूरे होने पर वोट बनाने की दी सलाह

यमुनानगर — जगाधरी में मतदान विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डा. एसएस फूलिया ने इसमें बतौर मुख्यातिथि  शिरकत की। राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जगाधरी में छात्रों को अठारह वर्ष की आयु होते अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करवाने का आहवान किया। उन्होंने कहा कि युवा शक्तिको वोट के माध्यम से सरकार चुनने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। उन्होंने बताया कि पहली जनवरी, 2017 को क्वालिफ ाई तिथि मानकर जिन पात्र व्यक्तियों ने अक्त्ूबर महीने में नई वोट से संबंधित फार्म अपने मतदान केंद्र पर संबंधित बीएलओ को प्रस्तुत किए थे उन सभी मतदाताओं को  अधिकारियों द्वारा मतदाता पहचान पत्र तथा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बैच से सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नया वोट बनवाने के लिए फ ार्म नंबर छह भरकर संबंधित बीएलओ के पास जमा करवाएं। समारोह में भारतीय निर्वाचन आयोग द्वारा बनाई गई लघु फि ल्म भी दिखाई गई।

लोहड़ी पर बेटी बचाओ का संदेश

बिलासपुर के एसडीएम नवीन आहूजा ने बालकुंज छछरौली में लोहड़ी की पूर्व संध्या पर लोहड़ी उत्सव मनाया। उन्होंने कहा कि लोहड़ी पर्व कृषि   आस्था का पर्व है और हमें सांस्कृतिक विरासत व भाईचारे के बंधन को मजबूत बनाने का अवसर देता हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कन्याभू्रण हत्या पर कड़ा अंकुश लगाया है, जिसके लिए बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान भी शुरू किया है। लडक़ों की तरह लडक़ी के जन्म पर भी लोहड़ी का त्योहार मनाना चाहिए


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App