जरा सी बारिश और दलदल तैयार

By: Jan 23rd, 2017 12:05 am

ददाहू, श्रीरेणुकाजी —  सुप्रसिद्ध तीर्थ एवं पर्यटन नगरी श्रीरेणुका के कस्बा ददाहू का बस अड्डा कैंपस खस्ताहाल बना हुआ है। पिछले 20 वर्षों से बस अड्डा कैंपस में कोई भी टायरिंग तथा मरम्मत कार्य नहीं हुए हैं, जिसके चलते थोड़ी बारिश में भी बस अड्डा ददाहू का कैंपस कीचड़ में लथपथ हो जाता है, जिस पर चलना किसी भी यात्री, पर्यटक तथा आम जनमानस को पसंद नहीं। हालात यह हैं कि नए प्रस्तावित बस अड्डा का कार्य जगह फाइनल न होने से अधर में लटका है, जबकि वर्तमान बस अड्डा की हालत दिन प्रतिदिन खस्ता हो रही है। वर्तमान में केवल 16 बिस्वा भूमि पर स्थापित बस अड्डा ददाहू तीन वर्ष पूर्व जिला प्रशासन द्वारा गठित अधिकारियों की टीम द्वारा अनसेफ घोषित किया जा चुका है। पर्यटन नगरी श्रीरेणुका के ददाहू बस अड्डा पर प्रतिदिन 60 से अधिक बसें निजी तथा निगम की आवागमन करती हैं तथा प्रतिदिन यहां दो से अढ़ाई हजार लोग बस अड्डा को किसी न किसी रूप से प्रयोग करते हैं। ऐसे में खस्ताहाल बस अड्डा की ओर प्रशासन भी गंभीर नहीं। मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद भी बस अड्डे के नवनिर्माण की जगह तक फाइनल नहीं हो पाई है, जबकि वर्तमान में बस अड्डा मात्र चार बसें भी खड़ी करने लायक नहीं रह गया है। ददाहू के वरिष्ठ नागरिक एवं पेंशनर फोरम इकाई के अध्यक्ष हरिराम शर्मा, संगठन सचिव सीआर वर्मा, डा. वेद प्रकाश उपाध्यक्ष, पंचायत प्रतिनिधि, स्थानीय व्यवसायी बलदेव ठाकुर इत्यादि का कहना है कि वर्तमान बस अड्डे के बेहद खस्ताहालात हैं। यहां पर गड्ढों युक्त कैंपस में चलना भी मुश्किल हो गया है। कीचड़ तथा खुली गंदी नालियां पैदल चलने वालों को नाक पर कपड़ा रखकर चलने पर मजबूर कर रही है। उधर, इस बारे में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यदि बस अड्डा प्रबंधन उन्हें बजट उपलब्ध करवाए तो अड्डे की टायरिंग की जा सकती है। गौर हो कि उत्तरी भारत के प्रमुख तीर्थों तथा पर्यटन क्षेत्रों में श्रीरेणुकाजी शुमार है, जिसका प्रवेश द्वार कस्बा ददाहू है। वहीं यहां आने वाले पर्यटक तथा यात्री बस अड्डे की गंदगी देखकर ही यहां की व्यवस्था तथा विकास का आकलन करते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App