जरूरत पड़े तो स्वयंसेवियों की भी लें हेल्प

By: Jan 17th, 2017 12:05 am

मंडी —  उपायुक्त  कार्यालय मंडी के वीडियो कान्फ्रेंस कक्ष में समस्त विभागीय अधिकारियों की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उपायुक्त संदीप कदम ने की। उन्होंने जिला के ऊपरी क्षेत्रों में हिमपात के उपरांत आवश्यक आधारभूत सुविधाएं सुचारू करने के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति, सड़क यातायात तथा पेयजल आपूर्ति सुचारू करने को सर्वोच्च प्राथमिकता प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिला के प्रभावित क्षेत्रों में से चौहार घाटी में 58 ट्रांसफार्मर, करसोग के छत्तरी क्षेत्र में 212 ट्रांसफार्मर तथा थुनाग क्षेत्र में 132 ट्रांसफार्मर बहाल कर विद्युत आपूर्ति सुचारू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि जिला की 52 सड़कों को यातायात के लिए खोल दिया गया है, वहीं उक्त क्षेत्रों में दोबारा हिमपात होने से सड़के बंद हुईं तो तुरंत बहाली का कार्य किया जाएगा। उन्होंने अभी तक हुए कार्यों पर संतोष जताया और शेष क्षेत्रों में भी आवश्यक सेवाएं बहाल करने में तेजी लाने का आग्रह किया। उन्होंने राहत कार्यों में संलग्न विभागों को निर्देश दिए कि वे मैदानी क्षेत्रों से कर्मचारियों को ऊपरी क्षेत्रों में तैनात करें और आवश्यकता पड़ने पर मंडी विकास अभियान के अंतर्गत प्रशिक्षित स्वयंसेवकों तथा स्थानीय लोगों को भी सहयोग लें । उन्होंने सभी राजस्व अधिकारियों व पंचायत सचिवों के निर्देश दिए कि वे इस बारे में विभागों से सहयोग करें और लोगों में जागरूकता लाएं। उन्होंने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर गृहरक्षा के जवानों की भी सेवाएं ली जा ३सकती हैं। उन्होंने कहा कि जिला के ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी के दृष्टिगत खाद्य सामग्री प्रचुर मात्रा में उपलब्ध करवा दी गई है और मांग के अनुसार अतिरिक्त सामग्री उपलब्ध करवाने के निर्देश खाद्य आपूर्ति विभाग को दिए। इसके अलावा गोहर क्षेत्र में सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग की 40 पेयजल योजनाओं को अस्थायी तौर पर बहाल कर दिया गया है, जबकि बालीचौकी क्षेत्र की 25 में से 21 योजनाओं को अस्थायी तौर पर बहाल कर दिया गया है। इस अवसर पर अतिरिक्त उपायुक्त  हरिकेष मीणा सहित समस्त उपमंडलाधिकारी व सभी विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

ध्यान रखें, फैल सकते हैं जल जनित रोग

जिलाधीश ने कहा कि हिमपात के उपरांत जलजनित रोग फैलने की आशंका रहती है और स्वास्थ्य विभाग को आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पाठशालाओं में पेयजल टंकियों की साफ-सफाई के निर्देश शिक्षा विभाग को दिए और सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य विभाग को भी स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने को कहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App