जल्द निपटाएं लोगों की समस्याएं

By: Jan 7th, 2017 12:01 am

जगाधरी विधायक ने जनता दरबार में अधिकारियों को दिए निर्देश

यमुनानगर —  हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष एवं हलका जगाधरी के विधायक कंवरपाल ने लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह छछरौली में साप्ताहिक जनता दरबार में लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने समस्याओं के  समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए। विधानसभा अध्यक्ष कंवर पाल ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने व प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए ठोस कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार जनहित में अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ एवं महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दे रही है। इस दौरान लोगों ने बुढ़ापा विधवा पेंशन लगवाने, बीपीएल कार्ड बनवाने, गलियां-नालियां, पेयजल,  बिजली, सड़क आदि से संबंधित समस्याएं रखीं, जिसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाई करने के निर्देश दिए। जनता दरबार में विधानसभा अध्यक्ष के समक्ष रोशनी देवी ने बीपीएल राशन कार्ड बनवाने व गांववासियों ने गांव में सीमेंट या इंटरलोकिंग सड़क बनवाने, खनपुरी निवासी मांगा राम व रामकुमार ने गांव की फिरनी पक्की करने, बलौली वासियों ने हरिजन शमशान घाट से पेड़ कटवाने की मंजूरी दिलवाने बारे, खदरी वासियों ने हरिजन मंदिर के पास ट्रांसफार्मर लगवाने बारे, चुहड़पुर खुर्द निवासियों ने रविदास मंदिर तक गांव की फि रनी सड़क को पक्का करने की मांगें रखीं। जिन पर विधानसभा स्पीकर ने शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर तहसीलदार अश्वनी गंभीर, बिजली निगम के एसडीओ पंकज, लोक निर्माण विभाग के एसडीओ अजय भाटी, जन स्वास्थ्य विभाग के एसडीओ प्रमोद गुप्ता, भाजपा नेता कपिल, मुनीष गर्ग, ओम प्रकाश अरोड़ा, अशोक बहादुर पुर, मोहित गर्ग, सत्यदेव दादुपुर सहित अधिकारीगण व गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App