जल्द निपटाओ बिजली-पानी की किल्लत

By: Jan 19th, 2017 12:05 am

भरमौर —  बर्फबारी के चलते पटरी से उतरी बिजली-पानी और यातायात व्यवस्था को चकाचक करने के आदेश उपमंडलीय प्रशासन ने जारी किए हैं। साथ ही भरमौर मुख्य मार्ग से बर्फ   हटाने का कार्य युद्धस्तर पर आरंभ करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को जारी किए हैं। साथ ही बिजली और पानी की आपूर्ति सुचारू बनाने हेतु संबंधित विभाग को कहा गया है। अहम है कि जनजातीय क्षेत्र भरमौर में इस मर्तबा भारी बर्फबारी हुई है। इसके चलते जनजीवन भी बुरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है। खासकर ऊंचाई पर बसे गांवों में इन दिनों हालत बेहद नाजुक है। उपमंडल मुख्यालय भरमौर में ही मौजूदा समय में एक फुट से अधिक बर्फ है। लिहाजा इन परिस्थितियों के बीच जनता को किसी प्रकार की परेशानी न उठानी पडे़, इसे लेकर प्रशासन ने विभागों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। कार्यवाहक एसडीएम भरमौर गणेश ठाकुर ने कहा कि मुख्यालय तक हलके वाहनों की आवाजाही चल रही है, लेकिन अभी तक भारी वाहनों की आवाजाही आरंभ नहीं हो पाई है। उन्होंने कहा कि मुख्य सड़क से बर्फ  हटाने के कड़े आदेश दिए गए हैं। लोक निर्माण विभाग का कहना है कि मुख्य सड़क से बर्फ हटाने का कार्य युद्धस्तर पर आरंभ कर दिया गया है। वहीं, एसडीएम ने बोर्ड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन-जिन क्षेत्रों में अभी तक विद्युत आपूर्ति बहाल नहीं हो पाई है, वहां तुंरत कार्य करें। साथ ही आईपीएच को भी पेयजल आपूर्ति सुचारू करने के लिए कहा गया है। जाहिर है बारिश व बर्फबारी से हालात बेहद खराब हो गए हैं। लोगों को खाने-पीने के भी लाले पड़ गए हैं। इसके साथ ही बिजली, पानी की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं। लोगों ने जल्द राहत की गुहार लगाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App