जल्द बनेगी सुन्नम-हांगो सड़क

By: Jan 2nd, 2017 12:05 am

रोपा वैली दौरे के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने किया शिलान्यास

रिकांगपिओ – विधानसभा उपाध्यक्ष जगत सिंह नेगी ने किन्नौर जिला के रोपा वैली के एकदिवसीय दौरे के दौरान कई उद्घाटन व शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को कई सौगातें दीं। अपने इस एकदिवसीय दौरे में श्री नेगी का ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान श्री नेगी ने किन्नौर जिला के सुन्नम से हांगो तक 246.6 लाख की लागत से बनने वाली संपर्क सड़क का शिलान्यास किया। इसी तरह करीब 35 लाख रुपए की लागत से निर्मित सुन्नम-तेलंखयू संपर्क सड़क का भी उद्घाटन किया। इसी तरह सुन्नम गांव में ही बनने वाली सराय भवन का भी शिलान्यास  किया। सुन्नम में ही करीब नौ लाख से निर्मित महिला मंडल भवन, पांच लाख से निर्मित कृषि विभाग के मुख्यमंत्री आदर्श योजना के तहत बनी कृषि उपज एकत्रीकरण केंद्र भवन का भी उद्घाटन किया। इसी तरह सुन्नम में ही करीब तीस लाख रुपए की लागत से बनने वाले सुन्नम पंचायत भवन की भी आधारशिला रखी। रोपा वैली के रूशकंलग गांव में करीब छह लाख की लागत से बने काली संतग तथा ज्ञाबुंग में करीब 7.7 लाख से आधुनिक चुल्ली तेल निकालने के लिए आधुनिक संयत्र का भी उद्घाटन किया। विधानसभा उपाध्यक्ष ने सुन्नम व रूशकुंलग में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोपा घाटी में बाढ़ आदि से होने वाले खतरे को कम करने के लिए बाढ़ संरक्षण दीवार तथा तालिंग पुल के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की गई है। इस अवसर पर किन्नौर फेडरेशन के चेयरमैन चंद्र गोपाल नेगी, टीएसी सदस्य नरेश नेगी, एडीएम पूह बीआर वर्मा, अधिशाषी अभियंता लोक निर्माण एमआर नेगी, अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ अध्यक्ष ओपी नेगी, निर्मल नेगी, प्रधान ज्ञाबुंग चंद्रकांता, प्रधान सुन्नम सुंदर नेगी आदि कई लोग मौजूद थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App