जिया में किसानों को खेती पर टिप्स

By: Jan 5th, 2017 12:07 am

newsखराहल —  ग्राम पंचायत जिया में बुधवार को कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा द्वारा किसानों को कृषि संबंधी जानकारी देने के लिए एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जागरूकता शिविर में कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा से सब्जी विशेषज्ञ डा. केसी शर्मा और बागबानी विशेषज्ञ डा. आरके राणा ने किसानों को विभिन्न विषयों पर जानकारी बांटी। जागरूकता शिविर में आए विशेषज्ञ डाक्टरों ने मटर संबंधी जानकारी पर विस्तार से किसानों को जानकारी दी और मटर में लगने वाले विभिन्न प्रकार के रोगों  तथा उनकी रोकथाम के बारे में किसानों को अवगत करवाया, साथ ही आने वाले समय में टमाटर की खेती के बारे में भी जानकारी सांझा की। साथ ही किसानों को अनार, प्लम, आडू़, आदि फलों के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने कहा कि यदि किसान सही समय पर सही तकनीक से फलों की देखभाल करें, तो आमतौर पर होने वाली बीमारियों से आसानी से बचा जा सकता है। जागरूकता शिविर में उपप्रधान रुचिन चौहान ने बताया कि इस तरह के शिविरों का किसानों को भरपूर लाभ उठाना चाहिए इस मौके पर ग्राम पंचायत जिया के उपप्रधान रुचिन चौहान, बीडीसी सदस्य राधा शर्मा, वार्ड सदस्य कुञ्ज लाल, धर्म चंद, पूर्व प्रधान गणेशु देवी, पूर्व वार्ड सदस्य हेत राम, केवल राम, केशव राम, मोहम्मद शफी, राजपाल, राकेश, हस्नदीन, हेमराज शर्मा, रमा जम्वाल, भागी देवी, प्रेम लता, कृष्णा देवी, सुभद्रा देवी, सरला देवी, सुमा देवी, गिरू राम, हुकम राम, विजय कुमार, ठाकुर दास, दुनी चंद, राजेंद्र सिंह, फतेह चंद, पुरखू राम, डिणे राम, वीरू राम, वीर सिंह आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App