जिला में 120 रूट पर ब्रेक

By: Jan 9th, 2017 12:07 am

newsकुल्लू —  जिला में तीन दिन से जारी बर्फबारी और बारिश से 120 के लगभग बस रूट प्रभावित हो गए हैं। वहीं, हिमाचल पथ परिवहन निगम की आधा दर्जन के करीब बसें ग्रामीण क्षेत्रों में ही बर्फ के बीच फंसी हुई हैं। रूट प्रभावित होने से जहां निगम प्रबंधन को भारी घाटा सहना पड़ा है, वहीं जिला के लोगों को भी बाजार आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गौर रहे कि जिला कुल्लू के ग्रामीण क्षेत्रों में जहां तक बस सेवा निगम प्रबंधन ने प्रदान कर रखी है, वहां पर एक फुट से दो फुट के करीब  बर्फबारी हुई है। यहां कई सड़कें ध्वस्त होने से निगम प्रबंधन ने बस सेवा को बंद कर रखा है। हालांकि निगम प्रबंधन ने रविवार को मौसम खुलने के बाद सोमवार को प्रभावित बस रूटों को चलाने का दावा किया है, लेकिन जिस तरह से बर्फबारी से ग्रामीण सड़कों की हालत बनी हुई है, उससे लग  रहा है कि आगामी कई दिनों तक रूटों पर बस सेवा लोगों का नहीं मिल पाएगी। बता दें कि जिला कुल्लू में कुल 220 बस रूट हैं। बर्फबारी से 120 के करीब बस रूट प्रभावित हुए हैं, जबकि 60 लांग रूटों पर शनिवार को बस सुविधा चालू हुई है। इसके अलावा 220 में से जिला कुल्लू के  40 के करीब लोकल बस रूट चालू हैं। अत्यधिक बस रूट प्रभावित होने से जिला कुल्लू के लोगों को आना-जाना मुश्किल हो गया है।  लोग घरों में ही दुबके रहे।

बर्फबारी से यहां बिगड़े हैं हालात

जिला कुल्लू के रतोचा में दो और ब्यासर में दो तथा बंजार क्षेत्र के ग्रामीण रूटों पर निगम की बसें बर्फ के बीच फंसने की सूचना है। जिला कुल्लू के लगघाटी के दुर्गम क्षेत्रों को जाने वाले बस रूट प्रभावित हैं। वहीं, जाणा, ब्यासर, हलाण, मलाणा, बरशैणी, रतोचा, छतरी, बठाहड़, भूलंग, न्यूली के साथ-साथ  आउटर सराज तथा इनर सराज के कई ग्रामीण क्षेत्रों के बस रूट प्रभावित हो गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App